top of page

ब्रेकिंग न्यूज बिजनौर: ड्यूटी के दौरान होमगार्ड ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 6, 2025
  • 1 min read


रिपोर्टर: शकील अहमद | 

  स्थान:   थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर

  दिनांक : 06 दिसम्बर 2025


ड्यूटी के बीच अचानक दर्दनाक घटना

बिजनौर के थाना चांदपुर कस्बे से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहाँ ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया। साथी कर्मियों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


मृतक की पहचान नृपेन्द्र कुमार शर्मा के रूप में हुई

मरने वाले होमगार्ड की पहचान नृपेन्द्र कुमार शर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सहकर्मी और अधिकारी गहरे दुख में हैं।


परिवार में कोहराम

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।


पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अभी तक जहरीला पदार्थ खाने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं की गहन पड़ताल कर रही है।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page