ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर: नजीबाबाद में चाकू के बल पर युवती को बनाया बंधक, पुलिस ने दिखाई बहादुरी
- bharatvarshsamaach
- Jan 1
- 1 min read
रिपोर्टर: शकील अहमद |
स्थान: बिजनौर,उत्तर प्रदेश
दिनांक : 31 दिसंबर 2025
बिजनौर। जनपद बिजनौर के थाना नजीबाबाद क्षेत्र में “कल शाम के समय उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बदमाश ने चाकू के बल पर एक युवती को बंधक बना लिया। यह घटना भरे बाजार में हुई, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश ने अचानक युवती को दबोच लिया और चाकू दिखाकर लोगों को डराने लगा। मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही स्थिति गंभीर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नजीबाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर अपने नियंत्रण में ले लिया।
पुलिस ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए बदमाश को काबू में कर लिया और युवती को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजनौर पुलिस की सराहनीय कार्यप्रणाली की प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments