ब्रेकिंग न्यूज़: बिजनौर में गोवंश अवशेष मामले पर मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
- bharatvarshsamaach
- Sep 25
- 1 min read
रिपोर्ट: शकील अहमद |
स्थान : थाना चांदपुर क्षेत्र के तख्तपुर गांव
दिनांक : 25 सितंबर 2025
बिजनौर जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र में गोवंश अवशेष मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस जांच के दौरान मंगलवार रात आरोपियों से आमना-सामना हुआ। इस दौरान मुठभेड़ में दो आरोपी घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गए।
मुठभेड़ में घायल होकर धरे गए आरोपी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस दौरान दो आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
दूसरी बाइक पर सवार तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश में आसपास के इलाकों में सघन कांबिंग अभियान शुरू कर दिया है।
हथियार और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने बरामद किया:
दो तमंचे और जिंदा कारतूस
एक छुरी और चापड़
एक बाइक
बरामद हथियारों से साफ है कि आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तख्तपुर गांव स्थित नहर के पास गोवंश अवशेष मिले थे। इस घटना से क्षेत्र में तनाव और आक्रोश का माहौल बना था। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments