top of page

भाकियू (शंकर) का गन्ना मूल्य बढ़ोतरी को लेकर धरना-प्रदर्शन, लखनऊ तक आंदोलन की चेतावनी

  • bharatvarshsamaach
  • Aug 25
  • 2 min read
ree
"आठ बड़ी मांगों के साथ गन्ना किसानों का आंदोलन तेज, लखनऊ में घेराव की तैयारी"
"आठ बड़ी मांगों के साथ गन्ना किसानों का आंदोलन तेज, लखनऊ में घेराव की तैयारी"

भारतवर्ष समाचार | अमरोहा | 25 अगस्त 2025


गन्ना किसानों के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया। आज दोपहर 11 बजे से सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड अमरोहा प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ने गन्ना मूल्य और अन्य समस्याओं को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी धर्मवीर सिंह ने की जबकि संचालन प्रिंसिपल सत्यवीर सिंह ने किया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में गन्ना मूल्य में मात्र 55 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है जबकि उत्पादन लागत कई गुना बढ़ चुकी है। दूसरी ओर, विधायकों ने हाल ही में पलक झपकते ही अपने भत्तों में 50 गुना बढ़ोतरी कर ली। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि चीनी मिलों के शुरू होने से पहले गन्ना मूल्य 518 रुपए प्रति क्विंटल घोषित नहीं किया गया तो आंदोलन लखनऊ तक गूंजेगा।


किसानों की प्रमुख मांगें

  1. वर्तमान पेराई सत्र से पहले गन्ना मूल्य ₹518 प्रति क्विंटल घोषित किया जाए।

  2. हसनपुर शुगर मिल की क्षमता वृद्धि का काम तुरंत शुरू हो।

  3. वेव शुगर मिल अमरोहा को चालू किया जाए, अन्यथा सरकार इसे कब्जे में लेकर कान्हा गौशाला बनाए।

  4. गन्ना समितियों की कटौती रकम से नई शुगर मिलों का निर्माण हो।

  5. इफको की नकली दवाओं और उर्वरकों पर कार्रवाई हो।

  6. गन्ना क्रय केंद्रों पर 25 फीट लंबी बेवरीज लगाई जाए ताकि दुर्घटनाएं रुकें।

  7. किसानों की कीमती जमीनों को कब्जामुक्त कर वहां भवन और गोदाम बनाए जाएं।

  8. धनौरा के अभ्यर्पित गन्ना क्रय केंद्र को बिंदल शुगर मिल चांगीपुर को आवंटित किया जाए।


किसानों ने साफ कहा कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो गन्ना संस्थान डालीबाग, लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


अधिकारियों का आश्वासन

धरना-प्रदर्शन के दौरान गन्ना समिति के अध्यक्ष चौधरी कमल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी मनोज कुमार, गन्ना सचिव और निरीक्षक अमरोहा ने किसानों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। बाद में मांग पत्र सौंपकर धरना समाप्त किया गया।


धरना-प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग

विक्रम पवार, प्रधान सुखबीर सिंह, योगेश्वर सिंह, राकेश रतनपुर, गजम चौहान, जगत सिंह चौहान, जितेंद्र चौहान, शेर सिंह राणा, मोनू चौधरी, कल्लू भगत, संजय चौहान, भीम यादव, नरेश गुर्जर, मास्टर नवबहार सिंह, मुकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, स्वतंत्र कुमार, चरण सिंह, इंदर राज सिंह, जरीना बेगम, बबीता, कमलेश समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।


बाइट:

भाकियू (शंकर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह

"चीनी मिलों के चलने से पहले गन्ना मूल्य 518 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करो, वरना लखनऊ में आंदोलन होगा।"


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page