top of page

भाकियू शंकर ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन, 6 जुलाई तक समाधान नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 3
  • 2 min read
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते भाकियू शंकर के पदाधिकारी।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते भाकियू शंकर के पदाधिकारी।
ree
नौगांव में प्रदर्शन के दौरान भाकियू शंकर कार्यकर्ता।
नौगांव में प्रदर्शन के दौरान भाकियू शंकर कार्यकर्ता।

स्थान: नौगांव, अमरोहा

भारतवर्ष समाचार


अमरोहा जनपद की तहसील नौगांव में भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और 17 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 6 जुलाई तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 7 जुलाई को कलेक्ट्रेट अमरोहा का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।


प्रदर्शन की अध्यक्षता व मुख्य मुद्दे

प्रदर्शन की अध्यक्षता सरपंच हरज्ञान सिंह ने की, संचालन तहसील अध्यक्ष नौबहार सिंह चौहान ने किया। इस मौके पर जिला संरक्षक चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में चोरियों और आदमखोर तेंदुए का आतंक है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं और रात भर पहरेदारी करने को मजबूर हैं। प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।


जिला अध्यक्ष नेमपाल सिंह ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को बढ़ाकर ₹5 लाख किए जाने के बावजूद बैंकों द्वारा लागू न करने की बात कही। उन्होंने बताया कि किसानों को जबरन नैनो यूरिया थमाया जा रहा है, जो अस्वीकार्य है।

प्रदेश सचिव संजय चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि करने जा रहा है, जिसका संगठन विरोध करता है। गलत बिलिंग की शिकायतों का भी समाधान नहीं हो रहा, जिससे किसान आर्थिक संकट में हैं।


जैविक खेती और नकली खाद पर गंभीर सवाल

प्रदर्शन में जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ उसकी फसलों की सरकारी खरीद की मांग की गई। साथ ही नकली खाद और उर्वरक सप्लाई का मुद्दा उठाया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि हापुड़ में हाल ही में 40 हजार से अधिक नकली खाद के खाली बोरे बरामद हुए हैं और राजस्थान में इफको के गोदामों से नकली उर्वरक पकड़े गए हैं। इससे किसानों की जमीन बंजर हो रही है।


शुगर मिल पर किसानों का बकाया

वेव शुगर मिल, धनौरा पर किसानों का करीब 34 करोड़ रुपये बकाया है। मिल प्रबंधन किसानों व कर्मचारियों का शोषण कर रहा है। यदि समय रहते बकाया भुगतान नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन होगा।


प्रमुख मांगें:

  • क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों पर रोक

  • किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा लागू कराना

  • नकली खाद पर सख्ती

  • विद्युत शवदाह गृह व गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण

  • बिजली बिल में बढ़ोत्तरी पर रोक

  • जैविक खेती को समर्थन मूल्य

  • वेव शुगर मिल से बकाया भुगतान

  • अमरोहा विकास प्राधिकरण का गठन


आंदोलन की चेतावनी

संगठन ने प्रशासन को 7 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि समस्याएं नहीं सुलझी तो कलेक्ट्रेट घेराव किया जाएगा। आंदोलन की पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।


प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोग:

सोनू, सरदार मंजीत सिंह, जगत सिंह चौहान, विक्रम पंवार, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, फौजी देवेंद्र सिंह, राकेश रतन, सतीश चौहान, प्रीतम, राजपाल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।





भारतवर्ष समाचार

संपर्क: 9410001283

वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Comments


Top Stories

bottom of page