महापौर एवं नगर आयुक्त ने अनसुईया, गणेश बिहार और लक्ष्मी कुण्ड का किया निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Sep 29
- 2 min read


रिपोर्ट: मोहम्मद कलाम कुरैशी
स्थान: झांसी
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो |
शहर में आगामी त्योहारी आयोजनों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए आज महापौर और नगर आयुक्त द्वारा शहर के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दुर्गा उत्सव महासमिति और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में घाटों की सफाई, प्रतिमा विसर्जन स्थल की व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा की गई।
अनसुईया घाट का निरीक्षण
महापौर जी और नगर आयुक्त ने अनसुईया घाट का निरीक्षण किया, जहाँ दुर्गा उत्सव महासमिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने घाट की सफाई और प्रतिमा विसर्जन स्थल की व्यवस्था शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगर आयुक्त ने घाट पर बने कुण्ड की सफाई कराने का निर्देश दिया।
महासमिति के पदाधिकारी श्री विनोद अवस्थी ने घाट पर दीवार से सटे सीढ़ीनुमा स्टेज का निर्माण कराने का अनुरोध किया। इस पर महापौर और नगर आयुक्त ने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, कुण्ड के पास आरसीसी फर्श, पानी के टैंकर, टैण्ट और समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए, ताकि आने वाले जनमानस को कोई परेशानी न हो।
गणेश बिहार कालोनी घाट का निरीक्षण
इसके बाद महापौर एवं नगर आयुक्त ने गणेश बिहार कालोनी स्थित घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्य करते पाए गए। महासमिति के पदाधिकारियों ने 200 ग 200 के कुण्ड का निर्माण कराने का सुझाव दिया, जिससे प्रतिमाओं के विसर्जन में सुविधा रहे। महापौर ने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा और नगर आयुक्त ने बताया कि यह कार्य आगामी अवस्थापना/15वें वित्त आयोग की धनराशि से कराया जा सकता है।
इसके साथ ही महापौर ने प्रतिमा विसर्जन स्थल पर ग्रीन नेट लगाने के निर्देश दिए और नगर आयुक्त ने घाट के रास्ते का प्रस्ताव तैयार कराने के आदेश दिए।
लक्ष्मी कुण्ड का निरीक्षण
अंत में महापौर और नगर आयुक्त ने लक्ष्मी कुण्ड का निरीक्षण किया। कुण्ड में पानी भरा हुआ और कार्य संतोषजनक पाया गया। महापौर ने सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि प्रतिमा विसर्जन मार्ग की सफाई, मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
लक्ष्मी ताल के दूसरी तरफ की दीवार तोड़ने का प्रस्ताव सुरक्षा कारणों से असंभव बताया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न अधिकारी और दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण में उपस्थित प्रमुख अधिकारी और पदाधिकारी
श्रीमती नीता विकास यादव, श्रीमती रितिका तिवारी, श्री कामेश अहिरवार, श्री राहुल कुशवाहा, मा0 पार्षद, दुर्गा उत्सव समिति के श्री पीयूष रावत, श्री विनोद अवस्थी, श्री अतुल मिश्रा, श्री राहुल कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त, श्री वीरेन्द्र श्रीवास्तव, संयुक्त नगर आयुक्त, श्री सी.पी. पाण्डेय, सहायक नगर आयुक्त, श्री गौरव कुमार, डा. विनीत कुमार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीमती नीना सिंह, अधिशासी अभियंता, श्री राजकुमार भद्रसेन, सहायक अभियंता, श्री बिपिन कुमार, श्री मनोज श्रीवास्तव, सफाई निरीक्षक एवं श्री अशोक, अवर अभियंता।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments