मिशन 500: जिलाधिकारी ने हादीपुर कलां में तालाब पुनर्जीवन कार्यों का निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Nov 16, 2025
- 1 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
दिनांक :16 नवंबर 2025
स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश
जनपद अमरोहा में मिशन 500 के तहत जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत हादीपुर कलां में मनरेगा के अंतर्गत किए गए तालाब के जीर्णोद्धार कार्यों का जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तालाब की सफाई, गहराई, तटबंदी और विकसित की गई संरचनाओं का बारीकी से जायज़ा लिया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को तालाब के आसपास नियमित रूप से साफ-सफाई कराने और समय-समय पर एंटी लार्वा छिड़काव करवाने के निर्देश दिए।
महिलाओं के साथ किया पौधरोपण
जिलाधिकारी ने ग्राम की महिलाओं के साथ तालाब किनारे पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों का संरक्षण ही आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है।
कूड़ा निस्तारण पर ग्रामीणों को किया जागरूक
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से वार्ता कर उन्हें समझाया कि—
तालाब में कूड़ा न डालें
कूड़ा केवल निर्धारित स्थानों पर ही फेंकें
स्वच्छता और जल संरक्षण दोनों ही गांव की उन्नति के लिए आवश्यक हैं
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को नियमित रूप से जागरूक किया जाए, ताकि तालाब का उपयोग और संरक्षण सही तरीके से हो सके।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
इस अवसर पर —
पीडी डीआरडीए श्री अम्बरीष कुमार
खंड विकास अधिकारी
ग्राम प्रधान
संबंधित विभागीय अधिकारी
ग्रामवासी
सभी ने मिलकर मिशन 500 के तहत जल संरक्षण और साफ-सफाई के संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments