top of page

मुरादाबाद: अंतरराज्यीय एटीएम उखाड़ने वाले गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 9, 2025
  • 2 min read



बाइट: कुमार रणविजय सिंह – एसपी सिटी, मुरादाबाद


लोकेशन : मुरादाबाद

संवाददाता : मनोज कुमार

 दिनांक : 09 दिसम्बर 2025


मुरादाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय एटीएम उखाड़ने वाले शातिर गैंग का खुलासा करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एटीएम चोरी की वारदात में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश 24/25 नवंबर 2025 की रात लोकोशेड, दिल्ली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के पास लगे एटीएम को उखाड़कर ले गए थे और सुनसान इलाके में गैस कटर से काटकर करीब 6 लाख 92 हजार 600 रुपये की नकदी चुरा ली थी।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अब्दुल मतीन खान, तंजीम, हिफजुर रहमान, जुबेर खान और नरेश उर्फ फौजी के रूप में हुई है। पुलिस मुठभेड़ के बाद इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से चोरी की गई 3 लाख 8 हजार 300 रुपये नकद, एटीएम काटने के उपकरण, गैस कटर, 5 मोबाइल फोन, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।


एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त की गई कार भी बरामद की गई है, जिसका नंबर ये बदमाश समय-समय पर बदल लिया करते थे। यह गैंग यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों में घूम-घूम कर एटीएम चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और दोबारा मुरादाबाद में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था।


पुलिस जांच में सामने आया है कि मतीन वाहन चोरी में शातिर है, जबकि नियामत उर्फ घोड़ा एटीएम चोरी का विशेषज्ञ बताया जा रहा है। इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए मुरादाबाद पुलिस को पांच राज्यों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी पड़ी और हजारों वीडियो क्लिप्स का विश्लेषण किया गया।


एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल इस गैंग के तीन अन्य सदस्य फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है और उनसे पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने पहले कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।


इस उल्लेखनीय सफलता पर पुलिस टीम को ₹25,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। मुरादाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से अंतरराज्यीय अपराधियों में हड़कंप मच गया है।


बाइट: कुमार रणविजय सिंह – एसपी सिटी, मुरादाबाद


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page