मुरादाबाद: अवैध चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जारी रखा अपराधियों पर सख्त नियंत्रण
- bharatvarshsamaach
- Dec 5, 2025
- 2 min read

संवाददाता : मनोज कुमार
दिनांक : 05 दिसम्बर 2025
लोकेशन : मुरादाबाद
मुरादाबाद , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद मुरादाबाद में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुगलपुरा पुलिस ने आज गौरव पुत्र अनिल भेडिया निवासी रानी किशोरी का फाटक लालबाग, थाना मुगलपुरा को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद किया और उसके खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला मु0अ0स0 240/2025 दर्ज किया। इसके अलावा अन्य विधिक कार्यवाही भी जारी है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गौरव पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, एनडीपीएस एक्ट, दहेज हत्या, और अन्य गंभीर धाराएँ शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति पहले भी कई बार कानून की निगरानी में रह चुका है, और यह गिरफ्तारी जनपद में अपराध नियंत्रण अभियान की सफलता को दर्शाती है।
पिछले मामले:
धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना मुगलपुरा
धारा 323/324/406/504/506 भादवि, थाना मुगलपुरा
धारा 13 जी एक्ट, थाना मुगलपुरा
धारा 323/354/498ए/504/506 भादवि व दहेज अधि0, थाना सिविल लाइन
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
उप निरीक्षक श्री अनिकेत कुमार
उप निरीक्षक श्री ओम शुक्ला
हेड कांस्टेबल संतोष शर्मा
कांस्टेबल प्रदीप कुमार
कांस्टेबल रोहित कुमार
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई जनपद मुरादाबाद में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अभियानों को नियमित रूप से चलाया जाए, ताकि जन सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments