मुरादाबाद: एक्सप्रेस ट्रेनों पर पेट्रोल बम फेंकने वाला सनकी युवक गिरफ्तार, अब तक कर चुका था दो हमले
- bharatvarshsamaach
- Aug 3
- 2 min read
संवाददाता: मनोज कुमार
स्थान: मुरादाबाद
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के आसपास हाल के दिनों में ट्रेनों पर हो रहे हमलों से यात्रियों में दहशत का माहौल था। लेकिन अब रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक्सप्रेस ट्रेनों पर पेट्रोल बम से हमला करने वाले युवक को जीआरपी ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक अब तक दो अलग-अलग ट्रेनों पर हमला कर चुका है और तीसरी घटना की योजना भी बना चुका था।
गिरफ्तारी का घटनाक्रमजानकारी के अनुसार, दीपू सैनी नामक आरोपी युवक को दिल्ली रूट के ट्रैक किनारे से गिरफ्तार किया गया है। वह काले कपड़ों में संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था और उसके पास पेट्रोल भरी बोतल बरामद हुई।
मूल रूप से यह युवक मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के चक्कर की मिल्क इलाके का निवासी है।
भाई की मौत का बदला लेने निकला था आरोपी
सीओ जीआरपी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने जो बातें बताईं, वह चौंकाने वाली हैं। दीपू ने बताया कि उसे सपने में संकेत मिला था कि उसे ट्रेन यात्रियों को नुकसान पहुँचाना चाहिए। यह सपना उसे अपने मृत भाई के लिए बदला लेने की प्रेरणा देता है।
दीपू अब तक दो बार एक्सप्रेस ट्रेनों को निशाना बना चुका था। दोनों बार उसने पेट्रोल भरी बोतलों को बम की तरह ट्रेनों पर फेंका। सौभाग्यवश कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से टली बड़ी घटना
पुलिस को पिछले कुछ दिनों से ट्रेन ट्रैकों के पास संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी। जीआरपी ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेक की निगरानी बढ़ा दी थी, जिसके चलते दीपू सैनी को तीसरी घटना से पहले ही दबोच लिया गया।
अब उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस पूरी साजिश में कोई और व्यक्ति शामिल है।
बाइट्स:
अनिल कुमार वर्मा (सीओ, जीआरपी मुरादाबाद)
“आरोपी दीपू सैनी को मौके से गिरफ्तार किया गया है। उसने ट्रेन यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से पेट्रोल बम फेंकने की बात स्वीकार की है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं और गहन जांच जारी है।”
दीपू सैनी (आरोपी युवक)“
मुझे सपना आया था...भाई की मौत का बदला लेने के लिए मैंने यह सब किया। मुझे लगा मैं सही कर रहा हूँ…”
निष्कर्ष:
रेलवे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े ऐसे मामले बेहद संवेदनशील होते हैं। मुरादाबाद जीआरपी की तत्परता ने एक बड़ी घटना को टाल दिया है, लेकिन यह सवाल भी खड़ा हो गया है कि मानसिक रूप से विचलित या बदले की भावना रखने वाले लोग इस तरह से सार्वजनिक सुरक्षा को कैसे चुनौती दे सकते हैं।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments