मुरादाबाद: कटघर थाना पुलिस की मुठभेड़ में गौकशी गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार, एक घायल
- bharatvarshsamaach
- Dec 25, 2025
- 2 min read


संवाददाता : मनोज कुमार
लोकेशन : मुरादाबाद
दिनांक 25 दिसंबर 2025
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में पुलिस ने गौकशी में लिप्त एक सक्रिय गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 23 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 7:20 बजे, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार थाना कटघर पुलिस बल के साथ गौकशी प्रभावित क्षेत्र में गश्त और विवेचनात्मक कार्रवाई में जुटे थे। इसी दौरान रफातपुर अंडरपास के पास गौकशी में संलिप्त अभियुक्तों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कटघर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एक अभियुक्त घायल अवस्था में तथा चार अन्य अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से अवैध असलहे, पशु वध के उपकरण और घटना में प्रयुक्त महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
नसीम उर्फ गजरा पुत्र भूरा, निवासी सिरसखेड़ा, थाना मूंढापांडे (घायल)
फईम पुत्र भूरा, निवासी सिरसखेड़ा, थाना मूंढापांडे
नदीम पुत्र जमील, निवासी ग्राम बकरूआ, थाना कुंदरकी
मोहम्मद पुत्र छोटे, निवासी सिरसखेड़ा, थाना मूंढापांडे
कसीम पुत्र जमील, निवासी ग्राम बकरूआ, थाना कुंदरकी
बरामदगी
एक देशी तमंचा .315 बोर
दो जिंदा कारतूस व एक खोखा
महिंद्रा बोलेरो पिकअप (UP 21 CN 6332)
पशु काटने के उपकरण (कुल्हाड़ी, सुम्बा, छुरी)
रस्सियां (प्लास्टिक व जूट)
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने थाना कटघर में दर्ज गौवध अधिनियम से संबंधित अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
पुलिस टीम
इस सफल अभियान को थाना कटघर की टीम ने अंजाम दिया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सहित उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनपद में गौकशी जैसी घटनाओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments