मुरादाबाद: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को महिला सुरक्षा दल ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Sep 28
- 2 min read
स्थान: मुरादाबाद, थाना मझोला
तारीख: 27 सितंबर 2025
रिपोर्ट: मनोज कुमार
मुरादाबाद में थाना मझोला की महिला सुरक्षा दल और अन्य पुलिस टीमों ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी शारिक पुत्र युनूस को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस (.315 बोर), एक खोखा कारतूस (.315 बोर), एक मोबाइल और एक ई-रिक्शा बरामद किया गया।
घटना के अनुसार, दिनांक 20 सितंबर 2025 को आरोपी ने थाना मझोला क्षेत्रांतर्गत आठ वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिवार द्वारा पुलिस में तहरीर देने के बाद पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश में लगी थी।
27 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ई-रिक्शा में दिल्ली रोड से मनोहरपुर की ओर जा रहा है। महिला सुरक्षा दल और अन्य पुलिस टीमों ने आरोपी की घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी ने महिला उ0नि0 पूजा यादव और टीम पर जानलेवा फायरिंग की।
पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे घायल कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, मोबाइल और ई-रिक्शा बरामद किए। घायल आरोपी को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता:
शारिक पुत्र युनूस, निवासी ढक्का आसरा कालोनी, थाना मझोला, जनपद मुरादाबाद
पंजीकृत अभियोग:
मु0अ0सं0 943/2025, धारा 65(1) बीएनएस, 5M/6 पोक्सो एक्ट, 3(2)v एससी/एसटी एक्ट
बरामदगी का विवरण:
एक अवैध देशी तमंचा (.315 बोर)
एक जिंदा कारतूस (.315 बोर)
एक अवैध खोखा कारतूस (.315 बोर)
एक मोबाइल
एक ई-रिक्शा
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम:
म0उ0नि0 पूजा यादव, म0उ0नि0 दीपिका मलिक, उ0नि0 तेजपाल सिंह, उ0नि0 कुलदीप कुमार, उ0नि0 शिवम वशिष्ठ, हे0का0 रहीश अहमद, हे0का0 परवेन्द्र कुमार, हे0का0 मोहित शर्मा, हे0का0 जितेन्द्र कुमार, हे0का0 जगपाल सिंह, का0 नरेन्द्र कुमार, म0हे0का0 सीमा तोमर, म0हे0का0 धर्ममित्रा, म0का0 रूकमणी, म0का0 विशाखा, म0का0 रीतू – थाना मझोला |
पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करना और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। महिला सुरक्षा दल की सतत मेहनत और समर्पण ने इस मामले में महत्वपूर्ण सफलता दिलाई।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments