top of page

मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कूल में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 19, 2025
  • 2 min read

संवाददाता: मनोज कुमार

लोकेशन : मुरादाबाद

दिनांक : 19 सितंबर 2025।


थाना मझोला पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए काशी राम नगर स्थित कंपोजिट स्कूल में चोरी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹3150 नगद, 01 स्पीकर, 01 NVR और 01 यूपीएस बरामद किया है। इस कार्रवाई से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की सतर्कता साफ दिखाई देती है।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के आदेश और क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस के पर्यवेक्षण में थाना मझोला प्रभारी निरीक्षक ने टीम गठित कर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने चोरी में शामिल एक आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हसीन पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला 264, ब्लॉक E-3 ट्रिपल स्टोरी, काशी राम नगर, थाना मझोला, जिला मुरादाबाद, उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है।


कैसे हुई चोरी

पुलिस पूछताछ में आरोपी हसीन ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी राहुल पुत्र श्रीपाल निवासी E-3/2 ट्रिपल स्टोरी, काशी राम नगर के साथ मिलकर 09 सितम्बर 2025 की रात को स्कूल में चोरी की थी। आरोपियों ने स्कूल से 06 एलईडी, 01 डीवीआर, 01 यूपीएस, 01 CCTV कैमरा और ₹5000 नगद चोरी किया।


गिरफ्तारी के बाद आरोपी हसीन से चोरी का सामान आंशिक रूप से बरामद कर लिया गया है। बरामदगी में ₹3150 नगद, 01 स्पीकर, 01 NVR और 01 यूपीएस शामिल हैं। शेष चोरी का सामान और फरार आरोपी राहुल की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।


मुकदमा दर्ज और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में मु.अ.सं. 865/2025 धारा 305/331 भादवि व 317(2) बीपीएमसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी राहुल को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और शेष चोरी का माल बरामद किया जाएगा।


स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाओं से स्कूल प्रशासन व बच्चों में भय का माहौल बना हुआ था। इस गिरफ्तारी से लोगों ने राहत की सांस ली है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



Comments


Top Stories

bottom of page