मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: 16 घंटे में चोरी का खुलासा, आरोपी महिला गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Sep 19
- 2 min read
संवाददाता: मनोज कुमार
लोकेशन : मुरादाबाद
दिनांक : 19 सितंबर 2025।
थाना सिविल लाइंस पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आवास विकास कॉलोनी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा मात्र 16 घंटे में कर दिया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद की है। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्रवासियों में विश्वास और पुलिस टीम की सक्रियता को लेकर सराहना की जा रही है।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा?
जानकारी के मुताबिक, 18 सितम्बर 2025 को थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक घर से कीमती जेवरात और नकदी चोरी हो गई थी। इस वारदात की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल टीम गठित की और सघन छानबीन शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगी टीम ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों की मदद से मात्र 16 घंटे के भीतर ही आरोपी महिला को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्ता
नाम: ममता पत्नी सोनू
पता: निवासी विष्णुपुरी गली नं-05, थाना नागफनी, जनपद मुरादाबाद।
पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से पीड़िता के घर में काम करने जाती थी। इसी दौरान उसने घर में रखे आभूषणों और नकदी पर नज़र रखी और 18 सितम्बर को मौका पाकर चोरी कर ली।
बरामद सामान
01 अंगूठी पीली धातु हीरे की, 01 अंगूठी सफेद धातु हीरे की, 01 अंगूठी पीली धातु नग जड़ा हुआ, 01 पीली धातु की चैन जिसमें प्लेटिनम पेंडल जड़ा हुआ, 01 हार पीली धातु जिसमें रत्न जड़े हुए, 01 जोड़ी झुमके हीरे के, 01 लॉकेट पीली धातु का, 01 नोज पिन पीली धातु की, 02 मूर्तियां (राधा कृष्ण), 01 मूर्ति दुर्गा माता की, 01 मूर्ति गणेश जी की, 01 मूर्ति सरस्वती माता की, और 01 चांदी की कटोरी। नकदी ₹40,000/-
बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ₹70,000 के आभूषण व ₹40,000 नकद बताई जा रही है।
पुलिस टीम की भूमिका
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना
उ0नि0 जुबैर सिंह
उ0नि0 अनुज कुमार
हेड कॉन्स्टेबल आरिफ़
कॉन्स्टेबल कृपाशंकर
महिला कॉन्स्टेबल ममता रावत
निष्कर्ष
थाना सिविल लाइंस पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल पीड़ित परिवार को राहत दी, बल्कि आम जनता का विश्वास भी मजबूत किया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments