मुरादाबाद पुलिस की बड़ी सफलता: महिला से ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, नकली सोने के जेवर और ₹1.5 लाख बरामद
- bharatvarshsamaach
- Oct 27
- 2 min read

लोकेशन: मुरादाबाद
संवाददाता: मनोज कुमार
दिनांक: 27 अक्टूबर 2025 |
मुरादाबाद में पुलिस ने ठगी व टप्पेबाजी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹1,50,500 नगद, दो नकली सोने की अंगूठियां और एक नकली चैन बरामद की है।
घटना का विवरण
दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के साथ ठगी की घटना सामने आई थी। वादी अमनदीप सिंह, निवासी कोठीवाल नगर, ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी माता श्रीमती अमरजीत कौर को झांसे में लेकर सोने की चूड़ी और अंगूठी ठग ली। आरोपियों ने बदले में नकली गहने और कपड़े में लिपटा पत्थर देकर महिला को धोखा दिया।
इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा संख्या 108/2025, धारा 318(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 27 अक्टूबर 2025 को चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
मोहन पुत्र शिवलाल (34 वर्ष
अमित रामलाल सोलंकी पुत्र रामलाल सोलंकी (19 वर्ष)
राहुल पुत्र जीवा (28 वर्ष)
मीनू पत्नी मोहनसभी निवासी — रघुवीर नगर, राजौरी गार्डन, पूर्वी दिल्ली
बरामदगी
मोहन के पास से ₹55,000 नकद, दो नकली अंगूठियां, एक नकली चैन और कपड़े में बंधी नकली गड्डी बरामद।
अमित से ₹35,000 नकद।
राहुल से ₹10,000 नकद।
मीनू से ₹50,000 नकद।
कुल ₹1,50,500 रुपये की नकदी बरामद की गई।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी एक ही परिवार और रिश्तेदार हैं। मोहन व उसकी पत्नी मीनू, साला अमित और रिश्तेदार राहुल — ये चारों मिलकर ठगी की वारदातें अंजाम देते थे।ये लोग बाजारों में कपड़ों की फेरी लगाते हुए महिलाओं की पहचान करते थे। फिर ग्रह-नक्षत्र, शनि-दोष या अशुभ काल का डर दिखाकर उनसे असली गहने ठग लेते और बदले में नकली जेवर या पत्थर की गड्डी थमा देते।
आपराधिक इतिहास
मुख्य आरोपी मोहन और उसकी पत्नी मीनू के खिलाफ देहरादून, वाराणसी, रायबरेली और दिल्ली में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें धारा 420, 406, 411, 120बी भादवि और बीएनएस की धाराएं शामिल हैं।
गिरफ्तारी टीम
प्रभारी निरीक्षक: श्री विजेंद्र सिंह
उपनिरीक्षक: रजत कुमार
महिला उपनिरीक्षक: सुनीता चौधरी
उपनिरीक्षक: मनोज कुमार
हेड कांस्टेबल: विजय चौधरी
कांस्टेबल: मनीष तोमर, अमित कुमार (एसओजी, मुरादाबाद)
पुलिस का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया —
“मुरादाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही है। ठगी और धोखाधड़ी करने वाले किसी भी गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा। शहर की महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments