मुरादाबाद पुलिस ने 12 घंटे में किया हत्या का अनावरण, दो अभियुक्तों पर कार्रवाई”
- bharatvarshsamaach
- Dec 3, 2025
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार |
संवाददाता: मनोज कुमार | मुरादाबाद
दिनांक : 03 दिसम्बर 2025
मुरादाबाद: थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति की हत्या का मामला पुलिस ने मात्र 12 घंटे में हल कर दिया। घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर) व एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
मामले का विवरण
दिनांक 02.12.2025 को वादी ने थाना ठाकुरद्वारा में तहरीर दी कि उसके पुत्र रूपेन्द्र चौहान (35 वर्ष) को अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना ठाकुरद्वारा पर मुकदमा संख्या 456/2025, धारा 103(1), 61(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
नवनीत चौहान, पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम बहादुरनगर, थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद
अंशू, पत्नि रूपेन्द्र चौहान, निवासी ग्राम बहादुरनगर, थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद
पूछताछ का खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्त नवनीत चौहान ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसकी भाभी अंशू से अवैध संबंध थे। रूपेन्द्र चौहान दोनों के बीच बाधा बन रहा था। इसलिए दोनों ने मिलकर रूपेन्द्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार 02.12.2025 की रात, रूपेन्द्र को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
बरामदगी का विवरण
01 अवैध तमंचा (315 बोर)
01 खोखा कारतूस (315 बोर)
पुलिस टीम जिन्होंने गिरफ्तारी की
प्रभारी निरीक्षक: श्री मनोज परमार
निरीक्षक अपराध: श्री राजेश कुमार
निरीक्षक अपराध: श्री विनोद कुमार
व0उ0नि0: श्री बृजेन्द्र सिंह
उ0नि0: मौ0 उस्मान, श्री सुरेशचन्द्र गौतम
का0: आसिफ अली, निशान्त कुमार
म0हे0का0: हेमा जमाल
प्रमुख बातें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने बताया कि मामले में अन्य विधिक कार्यवाही जारी है और आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments