top of page

मुरादाबाद: महिला से सोने के कुंडल लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 7
  • 2 min read


 पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी घायल गिरफ्तार,
पुलिस मुठभेड़ में लूट का आरोपी घायल गिरफ्तार,

भारतवर्ष समाचार |

संवाददाता: मनोज कुमार

 स्थान: मुरादाबाद

तारीख: 06 अक्टूबर 2025


मुरादाबाद — थाना मझोला पुलिस ने सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में लूट की वारदात में शामिल एक शातिर बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से देशी तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और महिला के सोने के कुंडल बरामद किए हैं।


जानकारी के अनुसार, थाना मझोला क्षेत्र के मानसरोवर कॉलोनी निकट शिव मंदिर के पास दोपहर करीब 1 बजे एक महिला बाजार जा रही थी, तभी बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारकर महिला के कानों से सोने के कुंडल छीन लिए और मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 972/2025, धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस के पर्यवेक्षण में थाना मझोला पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस यूनिट की संयुक्त टीम गठित की गई।


टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने जब गंगन नदी किनारे हर्बल पार्क के पास संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश हामिद (32 वर्ष) पुत्र अहमद हुसैन निवासी कोहिनूर तिराहा, ख्वाजा नगर थाना कटघर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो साथी अर्जुन और रफी मौके से फरार हो गए।


पुलिस ने मौके से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक मोबाइल, मोटरसाइकिल और दो पीली धातु के कुंडल बरामद किए हैं। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।


पूछताछ में हुआ खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त हामिद ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों अर्जुन और रफी के साथ मिलकर आज दोपहर प्रकाश नगर चौराहे पर महिला के कुंडल छीने थे। अभियुक्त ने यह भी कबूल किया कि वे इससे पहले मुरादाबाद और संभल जिलों में भी इसी तरह की वारदातें कर चुके हैं।


गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

  1. मु.अ.सं. 392/2025 धारा 309(4), 351(3), 115(2), 317(2) बीएनएस, थाना बहजोई, संभल

  2. मु.अ.सं. 393/2025 धारा 109(1), 318(4) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना बहजोई, संभल

  3. मु.अ.सं. 972/2025 धारा 304(2) बीएनएस, थाना मझोला, मुरादाबाद


गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम

  • निरीक्षक अपराध विजय सिंह

  • उ.नि. लोकेन्द्र सिंह

  • उ.नि. सतीश कुमार

  • हे.का. सुमित राठी

  • का. रवि तोमर

  • का. सतनाम

  • का. विजय चौधरी(सभी थाना मझोला, जनपद मुरादाबाद से)



Recent Posts

See All
किरतपुर रामा डिग्री कॉलेज: परीक्षा के दौरान BCA छात्र का अपहरण प्रयास, CCTV में कैद घटना

रिपोर्टर: शकील अहमद |  स्थान: बिजनौर, किरतपुर  दिनांक: 09 नवम्बर 2025 किरतपुर के रामा डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक BCA छात्र का अपहरण करने का गंभीर प्रयास हुआ। घटना ने छात्र और कॉलेज प्रशासन म

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page