मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो ईनामी अपराधी घायलावस्था में गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Oct 6
- 2 min read

रिपोर्ट: : मनोज कुमार
तारीख: 05 अक्टूबर 2025
स्थान: मुरादाबाद
मुरादाबाद जिले की थाना कटघर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो 25-25 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में घायलावस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, चार कारतूस और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।
हत्या के मामले में थे फरार अभियुक्त
पुलिस के अनुसार, 29 सितंबर 2025 को थाना कटघर क्षेत्र के ज्यारतवाला रोड, रामेश्वर के पास बल्देवपुरी में शोभित पुत्र घनश्याम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शामिल अभियुक्त —
जतिन उर्फ लाला
अक्कू उर्फ अनुकल्प शर्मा
रोहित सागर
अविनाश—
के खिलाफ थाना कटघर में मु.अ.सं. 615/25 धारा 126(2), 103(1), 61(2), 352, 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर इन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी कटघर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।
मुठभेड़ में घायल होकर धरे गए अपराधी
पुलिस टीम ने रविवार को चेकिंग के दौरान ग्राम गोट से सक्टू नगला मार्ग पर दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया, जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश अविनाश पुत्र राजेन्द्र सिंह और रोहित पुत्र विजय सिंह घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया।
बरामदगी
02 अवैध तमंचे
02 जिंदा कारतूस और 02 खोखा कारतूस (315 बोर)
01 मोटरसाइकिल (पैशन प्रो, बिना नंबर प्लेट)
आपराधिक इतिहास
अविनाश:
मु.अ.सं. 615/25 (हत्या)
मु.अ.सं. 625/25 (मुठभेड़ व शस्त्र अधिनियम)
रोहित:
मु.अ.सं. 615/25 (हत्या)
मु.अ.सं. 625/25 (मुठभेड़ व शस्त्र अधिनियम)
गिरफ्तारी टीम
थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व मेंचांदवीर सिंह, अमित शर्मा, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, शुभम तोमर, रितिक कुमार, भूपेंद्र कुमार, मोनू कुमार और अनुज कुमार की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
बाइट:
कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद ने बताया कि —
“दोनों अभियुक्त हत्या के मामले में फरार चल रहे थे। पुलिस टीम की सतर्कता से मुठभेड़ के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई कानूनी प्रावधानों के तहत की जा रही है।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments