मुरादाबाद में मदरसे में महिला और नाबालिग के साथ अभद्र व्यवहार का आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Oct 25
- 2 min read

लोकेशन: मुरादाबाद
संवाददाता: मनोज कुमार
दिनांक: 25 अक्टूबर 2025
मुरादाबाद: थाना पाकबड़ा क्षेत्र के ग्राम लोधीपुर स्थित जामिया मदरसा में महिला और उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दुर्व्यवहार एवं अभद्र टिप्पणियाँ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पाकबड़ा थाना पुलिस द्वारा तेज़ी से की गई, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
मामला क्या है
24 अक्टूबर 2025 को शिकायतकर्ता मोहम्मद यूसुफ पुत्र महबूब अहमद, निवासी न्यू इंदिरा कॉलोनी, मनीमाजरा, चंडीगढ़ ने थाना पाकबड़ा में तहरीर दी थी कि वे अपनी पुत्री के एडमिशन के सिलसिले में पत्नी के साथ मदरसा जामिया लोधीपुर राजपूत आए थे।
आरोप है कि एडमिशन इंचार्ज मोहम्मद शाहजहां और प्रधानाचार्या रहनुमा ने वादी की नाबालिग पुत्री का मेडिकल परीक्षण कराने का दबाव बनाया। जब वादी की पत्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया और परिवार को मदरसे से जबरन बाहर निकाल दिया।
वादी ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) के नाम पर ₹500 की अवैध वसूली की और परिवार को धमकियाँ दीं।
पुलिस कार्रवाई
तहरीर के आधार पर थाना पाकबड़ा में मु0अ0सं0- 300/2025, धारा 79/351(2)/352/316(2) बीएनएस एवं धारा 11/12 पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
विवेचना के क्रम में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शाहजहाँ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
नाम: मोहम्मद शाहजहाँ पुत्र मोहम्मद जमीर
निवासी: ग्राम पुखरिया, थाना रानी पत्रा, जनपद पूर्णिया (बिहार)
वर्तमान पता: मदरसा जामिया अहसनुल बनात इंटर कॉलेज, ग्राम पल्लूपुरा मिलक, थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद
गिरफ्तारी करने वाली टीम
थानाध्यक्ष: योगेश कुमार, थाना पाकबड़ा मुरादाबाद
उप निरीक्षक: संजय कुमार सिंह
हेड कांस्टेबल: वीरपाल
कांस्टेबल: शिवदत्त
एसपी सिटी मुरादाबाद, कुमार रणविजय सिंह ने कहा —
“मामला संवेदनशील होने के कारण तुरंत कार्रवाई की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।”
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments