मुरादाबाद में रिश्तों को किया शर्मसार, फुफेरे भाई ने की दोस्त की ज़हर देकर हत्या – पुलिस ने किया सनसनीखेज़ खुलासा
- bharatvarshsamaach
- Aug 16
- 2 min read
स्थान: मुरादाबाद | संवाददाता: मनोज कुमार
मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला अब पूरी तरह से साफ़ हो गया है। पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश करते हुए मृतक के ही फुफेरे भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक रिंकू की हत्या उसके फुफेरे भाई अरुण सिंह ने की थी, और इसके पीछे की वजह अवैध संबंध रही। आरोप है कि अरुण की पत्नी और रिंकू के बीच गहरे संबंध थे, जिसे लेकर अरुण लंबे समय से परेशान और आक्रोशित था।
शराब में मिलाया जहर, फिर पिलाकर की हत्या
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि आरोपी अरुण ने रिंकू को पहले शराब पिलाई, और उसी में उसने ज़हरीला पदार्थ मिला रखा था। शराब पीते ही रिंकू की हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रिंकू और अरुण बेहद करीबी रिश्ते में थे, दोनों एक-दूसरे के दोस्त भी थे और रिंकू अक्सर अरुण के घर आता-जाता था। लेकिन रिंकू का अरुण की पत्नी से बातचीत करना, अकेले में मिलना और फोन पर लगातार संपर्क में रहना – इन बातों ने अरुण को मानसिक रूप से तोड़ दिया था।
"पत्नी को समझाया, लेकिन जब नहीं मानी तो उठाया ये कदम"
पूछताछ में अरुण ने बताया कि उसने कई बार अपनी पत्नी को समझाया, रोका-टोका, लेकिन वह रिंकू से दूरी नहीं बना पाई। बात बढ़ते-बढ़ते झगड़ों तक पहुंच गई, और आख़िरकार अरुण ने रिंकू को रास्ते से हटाने का फ़ैसला कर लिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने सूझबूझ और वैज्ञानिक तरीकों से जांच करते हुए आरोपी अरुण को पकड़ लिया। उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाए गए और अब उसे जेल भेज दिया गया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त ज़हरीला पदार्थ और अन्य वस्तुएं बरामद कर ली गई हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बाइट:
कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद
"रिंकू की हत्या एक योजनाबद्ध तरीके से की गई है। आरोपी अरुण सिंह ने खुद जुर्म कबूल किया है कि उसने अपनी पत्नी और मृतक रिंकू के रिश्तों से आहत होकर यह कदम उठाया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।"
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments