मुरादाबाद: राजकीय इंटर कालेज मुगलपुरा में 50 फीट गहरे कुएं में गिरा व्यक्ति
- bharatvarshsamaach
- Oct 15
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार
संवाददाता : मनोज कुमार | मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को एक व्यक्ति राजकीय इंटर कालेज मुगलपुरा के परिसर में स्थित 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया। घटना की सूचना तुरंत चौकी प्रभारी लालबाग को दी गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 ओम शुक्ला, चौकी प्रभारी लालबाग और फायर ब्रिगेड टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। साथ ही 108 एम्बुलेंस को भी मौके पर बुलाया गया।
कुएं में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकालने का प्रयास
जांच में पता चला कि कुएं में गिरने वाले व्यक्ति का नाम मौ० जावेद पुत्र स्व० मौ० हसन, निवासी चामुण्डा गली बरबलान थाना मुगलपुरा है।
पुलिस को परिवारजन से जानकारी मिली कि मौ० जावेद नशे का आदि है और नशे की हालत में रात में कालेज परिसर के कुएं में गिर गया।
फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने सीढ़ी और रस्सी का प्रयोग कर व्यक्ति को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी क्योंकि कुआँ लगभग 50 फीट गहरा था।
उपचार और स्थिति
मौ० जावेद को तुरंत 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल मुरादाबाद भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति सामान्य है और कोई गंभीर चोट नहीं आई। जावेद का मेडिकल चेकअप किया गया और परिवार को भी उसकी सेहत के बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस और प्रशासन की तत्परता की सराहना
स्थानीय लोग और कालेज प्रशासन ने पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के हादसों से बचाव के लिए कालेज परिसर और अन्य सार्वजनिक स्थलों में सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाएगा।
मुख्य बिंदु:
राजकीय इंटर कालेज मुगलपुरा के परिसर में व्यक्ति 50 फीट गहरे कुएं में गिरा
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव किया
व्यक्ति नशे का आदि था और रात में कुएं में गिर गया
सीढ़ी और रस्सी से सुरक्षित बाहर निकाला गया
जिला अस्पताल में उपचार, स्थिति सामान्य
पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments