मुरादाबाद साइबर पुलिस की बड़ी सफलता: शादी डॉट कॉम ठगी में 94 लाख की चपत, आरोपी गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Sep 28
- 2 min read
संवाददाता : मनोज कुमार | मुरादाबाद |
दिनांक : 25 सितंबर 2025
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
मुरादाबाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शादी डॉट कॉम ऐप के ज़रिये 94,78,000 रुपये की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तार आरोपी की पहचान नवी पुत्र राजेश (निवासी वेस्ट दिल्ली) के रूप में हुई है।
मामला क्या है?
पीड़िता ने 31 अगस्त 2025 को तहरीर दी थी कि शादी डॉट कॉम (मैट्रिमोनी ऐप) के ज़रिये संपर्क में आए शख्स ने खुद को अमेरिका से पार्सल भेजने वाला बताया। इसके बाद कथित कस्टम अधिकारी बनकर कॉल की गई और पार्सल में सोना व कीमती सामान होने का झांसा देकर मनी लांड्रिंग में फंसाने की धमकी दी गई। डराकर महिला से करीब 94.78 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कराए गए।
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देश पर साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी कर आरोपी नवी को गिरफ्तार किया। उसके पास से भारी मात्रा में आपराधिक सामग्री बरामद हुई।
बरामदगी
01 लैपटॉप
04 मोबाइल
09 एटीएम कार्ड
11 चेक बुक
08 पासबुक
01 आधार कार्ड
01 पैन कार्ड
आरोपी का खुलासा
पूछताछ में नवी ने बताया कि वह अपने बैंक खाते खुलवाकर नॉर्थ-ईस्ट की महिला सुनीता को देता था। सुनीता इन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन धोखाधड़ी में करती थी। आरोपी को इसके एवज में हिस्सा मिलता था।
आपराधिक इतिहास
जांच में सामने आया कि नवी के नाम पर अलग-अलग बैंकों में 11 खाते हैं। NCRP पोर्टल पर चेक करने पर उसके खिलाफ 10 राज्यों (गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान और उत्तर प्रदेश) में कुल 18 शिकायतें दर्ज पाई गईं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
निरीक्षक मनोज परमार
निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा
उपनिरीक्षक अब्दुल बासित मलिक
उपनिरीक्षक अंकुर सिंह
उपनिरीक्षक शिवम तायल
मुख्य आरक्षी मंजीत सिंह
आरक्षी सूरज कुमार
यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट्स और फर्जी कस्टम कॉल्स के जरिए ठगी का नेटवर्क कितना सक्रिय है। पुलिस लगातार ऐसे गैंग का पर्दाफाश कर रही है, लेकिन जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments