मुरादाबाद: साजिश के तहत फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
- bharatvarshsamaach
- Oct 15
- 2 min read

संवाददाता : मनोज कुमार
स्थान : थाना मूँढापाण्डे, मुरादाबाद
दिनांक : 15 अक्टूबर 2025
थाना मूँढापाण्डे पुलिस ने 13 अक्तूबर 2025 को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के आरोप में दो आरोपियों — अफजाल पुत्र नन्हे और इसरार पुत्र बुद्धू (दोनों निवासी ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार, थाना मूँढापाण्डे) — को गिरफ्तार किया है। घटना की रिपोर्ट पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 456/2025 पंजीकृत की गई थी।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक विवेचना में पता चला कि अभियुक्तों ने अप्रामाणिक साजिश रचकर यासीन व हबीब नामक व्यक्तियों को फंसाने के इरादे से फायरिंग की घटना की नाटकीय भूमिका रची। मामले की गहन पूछताछ व गवाहों के बयानों तथा अन्य साक्ष्य के आधार पर अफजाल, नफीस (रहीस का पुत्र), लल्ला (बुद्धू का पुत्र) व इसरार का नाम सामने आया तथा केस में धारा 61(2)/231 बीएनएस से बढ़ोत्तरी की गई।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी इसरार के कब्जे से एक अवैध 12 बोर तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और एक खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल (स्पैण्डर प्लस UP-21 DC-7988) बरामद हुई है। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएँ 3/25/27 भी जोड़ी गई हैं। अन्य विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों ने जांच में स्वीकार किया कि उन्होंने यासीन व हबीब को जेल भेजवाने के उद्देश्य से अफजाल के नेतृत्व में योजना बनाई थी — योजना के अनुसार अफजाल अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर लेकर निकलेगा और आरोपी रास्ते में बैठकर फायरिंग कर देंगे तथा बाद में इसकी सूचना पुलिस को दे देंगे, ताकि दोनों पर आरोप सिद्ध हो और वे जेल भेजे जाएँ। पुलिस ने कहा कि उक्त योजना के अनुसार घटना 13.10.2025 की सुबह अंजाम दी गई थी।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 456/2025 धारा 109(1)/352 बीएनएस
बढ़ोत्तरी: धारा 61(2)/231 बीएनएस
धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट (बरामदगी के आधार पर वृद्धि)
बरामद सामग्री
1 अवैध तमंचा (12 बोर)
1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा
1 मोटरसाइकिल (स्पैण्डर प्लस — UP-21 DC-7988)
गिरफ्तार अभियुक्त
अफजाल पुत्र नन्हे — ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार, थाना मूँढापाण्डे
इसरार पुत्र बुद्धू — ग्राम वीरपुर उर्फ वरियार, थाना मूँढापाण्डे
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री मोहित कुमार चौधरी, थाना मूँढापाण्डे, मुरादाबाद
व0उ0नि0 श्री दीपक चौहान, थाना मूँढापाण्डे
उ0नि0 श्री मदन कुमार, थाना मूँढापाण्डे
उ0नि0 श्री विवेक कुमार, थाना मूँढापाण्डे
हे0का0 राहुल मलिक, थाना मूँढापाण्डे
का0 संजीत मलिक, थाना मूँढापाण्डे
का0 राजकुमार, थाना मूँढापाण्डे
पुलिस ने मामले की और जांच जारी रखी है तथा अन्य संदिग्धों की शिनाख्त व कानूनी कार्रवाई के लिए छानबीन तेज कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई एवं न्यायिक प्रक्रिया के बाद ही और विवरण सार्वजनिक किए जाएंगे।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments