मुरादाबाद स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान, रेलवे ने वसूले ₹1.73 लाख से अधिक जुर्माना
- bharatvarshsamaach
- Nov 13, 2025
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार |
संवाददाता: मनोज कुमार | मुरादाबाद
दिनांक: 13 नवम्बर 2025
रेल यात्रियों में अनुशासन और स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुरादाबाद मंडल में रेलवे प्रशासन द्वारा एक विशेष किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता के निर्देशन में 12 नवंबर 2025 को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर संचालित किया गया।
26 ट्रेनों की जांच, सैकड़ों यात्रियों पर कार्रवाई
अभियान के दौरान कुल 21 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा 7 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मियों ने मिलकर संयुक्त रूप से यह चेकिंग की।टीमें स्टेशन पर पहुंचने वाली कुल 26 ट्रेनों — जिनमें प्रमुख ट्रेनें जैसे 15623, 14321, 12357, 14649, 54391, 22454, 64566, 15098, 14229, 15910, 12327, 12204 आदि शामिल थीं — में सघन जांच की गई।
बिना टिकट और अनियमित यात्रियों से वसूला जुर्माना
इस किलेबंदी अभियान के दौरान—
88 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पाया गया, जिनसे कुल ₹47,380 का जुर्माना वसूला गया।
282 यात्रियों पर अनियमित यात्रा (गलत श्रेणी/टिकट) करने पर ₹1,25,650 का जुर्माना लगाया गया।
गंदगी फैलाने के 3 मामलों में ₹500 का जुर्माना वसूला गया।
कुल मिलाकर इस अभियान से रेलवे ने ₹1,73,530 (एक लाख तिहत्तर हजार पांच सौ तीस रुपए मात्र) का राजस्व अर्जित किया।
यात्रियों से की गई अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि—
“प्लेटफॉर्म पर या ट्रेन में बिना टिकट प्रवेश न करें।जिस श्रेणी / दर्जा का टिकट है, उसी कोच में यात्रा करें।यात्रा के दौरान किसी भी सहायता के लिए एकीकृत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या ‘Rail One’ मोबाइल ऐप का उपयोग करें।”
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के अचानक चेकिंग अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि रेल यात्रियों में अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखी जा सके।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments