top of page

रावली बैराज तटबंध का संकट – प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल के सामने ग्रामीण फूट-फूटकर रोया

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 10
  • 2 min read

रिपोर्टर: शकील अहमद,

 स्थान  : बिजनौर, उत्तर प्रदेश

भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो


 रावली बैराज का तटबंध अब गंभीर खतरे में है। प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है, लेकिन हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इसी बीच मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया। जनपद प्रभारी मंत्री कपिल अग्रवाल जब मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद एक ग्रामीण भावुक होकर उनके सामने फूट-फूटकर रो पड़ा।


ग्रामीण ने मंत्री के पैरों में गिरकर हाथ जोड़ते हुए तटबंध को बचाने की गुहार लगाई। उसने कहा कि अगर तटबंध टूट गया तो दर्जनों गांव बर्बाद हो जाएंगे, घर-बार और खेती सब डूब जाएगी। ग्रामीण की इस पीड़ा और बेबसी ने मौके पर मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर दिया।


वीडियो हुआ वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर ग्रामीणों की हालत को समझ रहे हैं और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।


तटबंध टूटने से मंडरा रहा खतरा

जानकारी के मुताबिक रावली बैराज तटबंध की स्थिति बीते कई दिनों से नाजुक बनी हुई है। बार-बार पानी के दबाव और लगातार बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया है। प्रशासन की टीमें लगातार तटबंध की मरम्मत और मजबूती का काम कर रही हैं, लेकिन खतरा टला नहीं है।


ग्रामीणों की माने तो अगर तटबंध टूटा तो दो दर्जन से अधिक गांव सीधे बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे। सैकड़ों बीघा खेती बर्बाद हो जाएगी और हजारों लोग बेघर होने की कगार पर पहुंच जाएंगे।


मंत्री से उम्मीद

ग्रामीणों का कहना है कि अब उनकी आखिरी उम्मीद सरकार और मंत्री पर टिकी हुई है। लोग चाहते हैं कि तटबंध को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जाए और प्रशासन को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page