वारंटी अभियुक्तों पर अमरोहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई – थाना रहरा पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Jul 28
- 1 min read

स्थान: जनपद अमरोहा,
दिनांक: 28 जुलाई 2025
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार
जनपद अमरोहा की थाना रहरा पुलिस ने लंबित वारंट की तामील करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अल्तमश भदौरिया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के मार्गदर्शन में की गई।
थाना रहरा के प्रभारी निरीक्षक श्री कमर्श त्यागी के नेतृत्व में गठित टीम ने वारंटी अभियुक्तों भगवानदास पुत्र मिहिरान (उम्र लगभग 50 वर्ष) एवं शीशपाल पुत्र मिहिरान (उम्र लगभग 65 वर्ष), निवासी ग्राम दिदिया नायसा, थाना रहरा को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय (माननीय अपर सिविल जज / जू.डि. मजिस्ट्रेट, हसनपुर) में पेश किया।
गिरफ्तारी थाना रहरा में पंजीकृत वाद सं. 1357/2023 अंतर्गत धारा 323, 504, 506, 324 भादंवि से संबंधित थी। अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं के अंतर्गत आरोप हैं और न्यायालय से वारण्ट निर्गत था।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
उप निरीक्षक प्रह्लाद सिंह, थाना रहरा
मुख्य आरक्षी भरतलाल (नं. 145), थाना रहरा
मुख्य आरक्षी अजय सिंह (नं. 526), थाना रहरा
पुलिस टीम की इस कार्यवाही से स्थानीय जनता में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल स्थापित हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना प्रदान की और भविष्य में इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया।
⸻
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments