वाराणसी ब्रेकिंग: पूर्व MLC बृजेश सिंह का युवाओं को संदेश — “ध्यान और व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाएं”
- bharatvarshsamaach
- Jun 26
- 1 min read
रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार, वाराणसी
SLUG: पूर्व MLC बृजेश सिंह की मीडिया से बातचीत
वाराणसी में आज पूर्व विधान परिषद सदस्य (MLC) बृजेश सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए धर्म, ध्यान और युवाओं की ऊर्जा पर अपने विचार साझा किए।
उन्होंने कहा,
"बचपन से ही मेरा रुझान धर्म के प्रति रहा है। ध्यान और व्यायाम मेरी कमजोरी बन चुके हैं। यही दो चीजें इंसान को सोचने और करने की शक्ति देती हैं।"
युवाओं से की खास अपील
पूर्व MLC ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को अपने जीवन में ध्यान और व्यायाम को अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। इससे न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि आत्मविश्वास और कार्यक्षमता भी बढ़ती है।
धर्म, आत्मचिंतन और स्वास्थ्य पर जोर
बृजेश सिंह ने कहा कि व्यक्ति को आत्मचिंतन और आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रखने से जीवन में संतुलन और स्थिरता आती है। उन्होंने धर्म को केवल आस्था नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बताया।
मुख्य बिंदु:
बृजेश सिंह का जीवन में धर्म और साधना पर विश्वास
युवाओं को ध्यान और व्यायाम अपनाने की सलाह
आत्मचिंतन से सोचने और करने की शक्ति मिलने की बात
भारतवर्ष समाचार पर पढ़ते रहिए देश और समाज से जुड़ी हर प्रेरणादायक कहानी।

















Comments