वाराणसी में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारियों का भव्य सम्मान समारोह
- bharatvarshsamaach
- Jul 4
- 2 min read
स्थान: वाराणसी, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर: नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव
वाराणसी में उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में संपन्न हुआ, जहां हाल ही में लखनऊ में हुए प्रादेशिक चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री रामचंद्र गुप्ता, उमेश बहादुर सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष), सत्येंद्र सिंह, मनोज भारती, राम प्रसाद, संजय शर्मा (प्रदेश मंत्री) और संतोष कुमार शर्मा (संयुक्त मंत्री) को मंच पर सम्मानित किया गया। समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकर्ती संघ की नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मौर्य को भी विशेष रूप से सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन
समारोह की अध्यक्षता शशिकांत श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की, जबकि संचालन का जिम्मा रामबदन यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने निभाया।
प्रमुख वक्ताओं के विचार
प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विभागीय कामकाज की रीढ़ हैं। वे अपने कार्यों और अधिकारियों के प्रति हमेशा निष्ठावान रहते हैं, ऐसे में उन्हें सम्मान और सुविधाएं मिलनी चाहिए।
शशिकांत श्रीवास्तव ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी पदों को "मृत संवर्ग" घोषित कर नई भर्तियों को बंद कर दिया गया है, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यह व्यवस्था अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों पर भी अनावश्यक भार डाल रही है।
उमेश बहादुर सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इन पदों को पुनर्जीवित कर नई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करे ताकि अल्प आय वर्ग के लोगों को भी रोजगार के अवसर मिल सकें।
सम्मान समारोह में शामिल प्रमुख पदाधिकारी
चंद्रशेखर यादव (अध्यक्ष, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ)
अजय दीक्षित (जिला मंत्री)
विजय श्रीवास्तव (संरक्षक)
अनिरुद्ध पांडे (अध्यक्ष, विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ)
बाबूलाल (जिला अध्यक्ष व प्रदेश संरक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती संघ)
शकुंतला देवी, गीता सिंह, प्रमोद कुमार, शैल सिंह, सिंधु गिरी, नगीना देवी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाइट
रामचंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ:"सरकार को चाहिए कि चतुर्थ श्रेणी के पदों को फिर से चालू करे और नई नियुक्तियां शुरू की जाएं। यही कर्मचारी हैं जो धरातल पर काम करते हैं, फिर भी उन्हें सबसे कम प्राथमिकता मिलती है।"
⸻
रिपोर्टर: नौमेश कुलदीप श्रीवास्तव
भारतवर्ष समाचार
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments