top of page

विधान परिषद की वित्तीय समिति की अमरोहा में बैठक, जनकल्याण योजनाओं पर हुई गहन समीक्षा”

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 13, 2025
  • 2 min read

अमरोहा में विधान परिषद समिति की बैठक
अमरोहा में विधान परिषद समिति की बैठक

“स्वागत-सम्मान के साथ शुरू हुई समिति की बैठक
“स्वागत-सम्मान के साथ शुरू हुई समिति की बैठक

 

“स्वागत-सम्मान के साथ शुरू हुई समिति की बैठक
“स्वागत-सम्मान के साथ शुरू हुई समिति की बैठक


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 दिनांक:13 नवम्बर 2025

 स्थान: अमरोहा, उत्तर प्रदेश |


उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज अमरोहा कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के माननीय सभापति डॉ. रतन पाल सिंह ने की। इस दौरान समिति के माननीय सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, श्री विजय बहादुर पाठक, श्री गोपाल अंजान, जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद सहित अमरोहा और संभल जनपदों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक की शुरुआत में माननीय सदस्यों एवं अतिथियों का मोमेंटो, अंगवस्त्र एवं बुके देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। समिति के सभापति डॉ. रतन पाल सिंह ने जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत विस्तृत प्रस्तुतीकरण की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की समीक्षा से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति सामने आती है।


बैठक में रिटायर पेंशन, ग्रेच्युटी, मृतक आश्रितों की नियुक्ति तथा अन्य देयकों की समीक्षा की गई। सभापति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—

“सेवानिवृत्त कर्मचारियों और मृतक कार्मिकों के देयों का भुगतान समय से किया जाए। सभी लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्राप्त बजट का समय से उपयोग किया जाए ताकि विकास कार्यों में कोई बाधा न आए।समिति ने जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर विकास एवं निर्माण कार्यों को गति देने और उनके बहुमूल्य अनुभवों का लाभ उठाने पर भी जोर दिया।


सभापति ने निर्देश दिया कि—

“उद्घाटन एवं शिलान्यास के अवसरों पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए और उनके नाम शिलापट्ट पर अंकित कराए जाएं।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। विशेष रूप से वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं से कोई पात्र लाभार्थी वंचित न रहे, इसका ध्यान रखा जाए।


बैठक के अंत में जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने समिति का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि समिति द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।


उपस्थित प्रमुख अधिकारीगण:

मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा श्री अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी संभल श्री गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती गरिमा सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं अन्य संबंधित अधिकारी।

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page