top of page

संभल: घने कोहरे में पिकअप और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, पिकअप चालक की मौत

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 27, 2025
  • 1 min read

रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल

 स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 27 दिसम्बर 2025


संभल। जनपद संभल में घने कोहरे के चलते एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भैंसों से भरी एक पिकअप और ट्रक के बीच आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक भैंस की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य भैंसें घायल बताई जा रही हैं।


45 मिनट तक केबिन में फंसा रहा चालक

यह दर्दनाक दुर्घटना थाना रजपुरा क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर-गंवा रोड स्थित गांव सिरसा के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप चालक करीब 45 मिनट तक वाहन के केबिन में फंसा रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।


ट्रक चालक मौके से फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।


कोहरे को बताया जा रहा हादसे की वजह

प्राथमिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और कम दृश्यता मानी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org



Comments


Top Stories

bottom of page