संभल: डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में इंस्पेक्टर ने 80 वाहनों पर लगवाया रिफ्लेक्टर पेंट
- bharatvarshsamaach
- Nov 16, 2025
- 1 min read


रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
संभल के डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में आज सुरक्षा के महत्वपूर्ण कदम के तहत इंस्पेक्टर रजपुरा निशांत राठी द्वारा किसानों के ट्रैक्टर और ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर पेंट लगवाया गया। यह पेंट रात के समय भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।
करीब 80 वाहनों पर उनकी मौजूदगी में रिफ्लेक्टर पेंट लगाया गया। इस प्रक्रिया में राठी ने स्वयं निगरानी रखी और अपने स्टाफ के साथ मिलकर पूरी व्यवस्था संभाली।
किसानों को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
इंस्पेक्टर निशांत राठी ने मौके पर मौजूद सभी किसानों एवं वाहन मालिकों को बुलाकर सड़क सुरक्षा पर विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा—
बिना रिफ्लेक्टर के कोई भी वाहन न चलाएं।
ट्रॉलियों में सही और पूरी लाइटें हों।
यदि रास्ते में ट्रॉली खड़ी करनी पड़े तो सड़क के एक ही साइड में लगाएँ।
तेज रफ्तार से ट्रॉली चलाने से बचें।
शराब पीकर वाहन चलाने पर पूरी तरह रोक है।
उन्होंने कहा— “जान है तो जहान है, आप अपने परिवार के लिए अमूल्य हैं।”
उनकी इस पहल की किसानों और मिल प्रशासन ने सराहना की।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस अवसर पर कई मिल अधिकारी और पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे—
वरिष्ठ महाप्रबंधक (गन्ना) इकबाल सिंह
महाप्रबंधक प्रशासन राजन कुमार दीक्षित
सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ऋतुराज
आकाश ठाकुर, विमलेश त्रिपाठीइत्यादि
सभी ने मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments