संभल : मंडी परिसर में अवैध कब्जों पर चला प्रशासन का बुलडोज़र
- bharatvarshsamaach
- Sep 2
- 2 min read
रिपोर्टर : प्रदीप मिश्रा
स्थान : संभल (उत्तर प्रदेश)
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संभल जिले के कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। नोटिस मिलने के बावजूद कब्जा न छोड़ने वाले दुकानदारों पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोज़र चला।
70 दुकानों को नोटिस
प्रशासन ने पहले से ही मंडी में कब्जा जमाए लगभग 70 दुकानदारों को नोटिस जारी किया था। इनमें से ज्यादातर दुकानदारों ने कब्जा खाली कर दिया, लेकिन 10 से 15 दुकानों ने चेतावनी के बावजूद कब्जा नहीं छोड़ा। जिस पर प्रशासन ने आज सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध हिस्सों को ध्वस्त कर दिया।
मौके पर अफसर, सख्ती से कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान SDM और मंडी सचिव खुद मौके पर मौजूद रहे। अवैध कब्जा करने वालों और आवंटन से अधिक जगह घेरकर बैठने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।
स्टे वाली दुकान भी हुई सील
कार्रवाई के बीच एक दुकान पर सिविल न्यायालय का स्टे आदेश सामने आया। जिसके चलते उस दुकान को ध्वस्त न करके सील कर दिया गया और न्यायालय के आदेश अनुसार यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश लागू किए गए।
हड़कंप और अफरा-तफरी
जैसे ही बुलडोज़र चला, कब्जा न छोड़ने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मंडी परिसर में कार्रवाई देखने के लिए भारी संख्या में लोग भीड़ के रूप में इकट्ठा हो गए।
प्रशासन का बयान
सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि "कई दुकानदारों को नोटिस दिए जाने के बावजूद उन्होंने कब्जा नहीं छोड़ा था। आज मंडी समिति में चल रही कार्रवाई उसी के तहत की जा रही है। किसी भी अवैध कब्जे को बख्शा नहीं जाएगा।"
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments