संभल में एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी और दलाल गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- 3 hours ago
- 1 min read
भारतवर्ष समाचार
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा | संभल, उत्तर प्रदेश
तारीख: 12 नवंबर 2025
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के भ्रष्टाचार पर सख्त रुख के तहत एक और बड़ी कार्रवाई सामने आई है। संभल जिले के हरिधाम बांध पुलिस चौकी प्रभारी राकेश सिंह को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
शासन के स्पष्ट निर्देशों के बाद मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि चौकी प्रभारी थाने से जमानत दिलाने के नाम पर रिश्वत वसूल रहा था।
टीम ने मौके से एक प्राइवेट दलाल को भी गिरफ्तार किया है जो रिश्वत की रकम लेने में शामिल था।
गिरफ्तारियां और आगे की कार्रवाई
दोनों आरोपियों को रजपुरा थाना क्षेत्र की हरिधाम बांध पुलिस चौकी से गिरफ्तार किया गया।एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की है।
सरकार का सख्त रुख
योगी सरकार लगातार यह संदेश दे रही है कि भ्रष्टाचार में लिप्त कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments