top of page

संभल में गरजा बुलडोज़र! मल्ली सराय में अवैध निर्माण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 8
  • 2 min read


स्थान – मल्ली सराय, संभल

रिपोर्ट – प्रदीप मिश्रा,

भारतवर्ष समाचार


संभल में अवैध निर्माण करने वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। मल्ली सराय क्षेत्र में एसडीएम विकास चंद्र के आदेश पर धारा 10 के तहत अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले निर्माण पर बुलडोज़र चला दिया।


मामला मोहम्मद उवैस पुत्र हाजी कमर का बताया जा रहा है, जिन्होंने मानचित्र में स्वीकृत सीमा के विपरीत निर्माण किया था। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार, जहां निर्माण सड़क से 45 फीट की दूरी पर होना था, वहीं इसे 35 फीट पर बना दिया गया। शिकायत मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने तत्काल जांच की और नियमों के विपरीत निर्माण पाए जाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की।


प्रशासनिक टीम ने बाउंड्री वॉल, गैराज और शेड को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा ताकि किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में हड़कंप फैल गया।

एसडीएम विकास चंद्र ने सख्त लहजे में कहा —

“कानून से बड़ा कोई नहीं। अवैध निर्माण और कब्जे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सभी निर्माण कार्य नियमानुसार ही किए जाएं, अन्यथा कार्रवाई जारी रहेगी।”

इस बुलडोज़र एक्शन से संभल शहर में हड़कंप मच गया है और अन्य अवैध कब्जाधारियों में भी खलबली देखने को मिल रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और जिन लोगों ने नक्शे के विपरीत निर्माण किया है, उन सभी पर कार्रवाई तय है।


बाइट – विकास चंद्र, एसडीएम संभल


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page