top of page

संभल में ग्राम प्रधान बना सिस्टम की हैवानियत का शिकार! मामूली झगड़ा पुलिसिया अत्याचार में बदला

  • bharatvarshsamaach
  • Jul 28
  • 2 min read

दिनांक: 28 जुलाई 2025

स्थान: कमलपुर सराय, थाना हयात नगर, जिला संभल (उत्तर प्रदेश)


संभल जनपद के गांव कमलपुर सराय में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बच्चों के आपसी झगड़े का विवाद इतना तूल पकड़ गया कि गांव के प्रधान मेवाराम सैनी खुद पुलिसिया बर्बरता के शिकार हो गए।


गांव के लोगों का आरोप है कि थाना हयात नगर के एक दरोगा ने प्रधान को थाने में बुलाकर 100 से ज्यादा पेट पर डंडे मारे। आरोप ये भी है कि इस अमानवीय कार्रवाई के बाद ₹14,000 की डील कर जबरन समझौते की कोशिश की गई।


पीड़ित प्रधान की चीखें: "ना लेट पा रहा, ना बैठ पा रहा... हर सांस में जलन है!"


गंभीर चोटों से घायल प्रधान मेवाराम सैनी ने कहा —

"मैं गर्मी में भी गर्म पानी से नहा रहा हूं क्योंकि ठंडा पानी घावों में आग सी लगती है... पेट, पीठ, जांघ सब जगह नीला पड़ चुका है।"

CO आलोक भाटी ने लिया संज्ञान, कर रहे जांच

घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी (CO) श्री आलोक भाटी ने बयान दर्ज करवाए हैं और पूरे प्रकरण की विधिवत जांच शुरू कर दी है। हालांकि, एक चौंकाने वाली बात यह रही कि जब प्रधान बयान देने CO ऑफिस पहुंचे तो आरोपित दरोगा भी वहां पहुंच गया, जिससे भय का माहौल और गहरा गया।


यह सिर्फ एक प्रधान नहीं, लोकतंत्र की नींव पर हमला है

ग्राम प्रधान जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि होता है। अगर सिस्टम में बैठे अधिकारी ही उसे यूं शारीरिक प्रताड़ना और भ्रष्टाचार का शिकार बनाएंगे, तो आम ग्रामीणों की सुरक्षा और अधिकारों की बात कैसे होगी?


मांगें और सवाल:

  1. आरोपी दरोगा को तत्काल निलंबित किया जाए।

  2. प्रधान के मेडिकल की निष्पक्ष रिपोर्ट जारी की जाए।

  3. पूरे प्रकरण की CB-CID या स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाई जाए।

  4. दोषी पाए जाने पर दरोगा के खिलाफ IPC की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।


 ⸻


रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल

 भारतवर्ष समाचार

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org




Comments


Top Stories

bottom of page