“संभल में जावेद हबीब पर धोखाधड़ी का केस! करोड़ों की ठगी में दर्ज हुई FIR”
- bharatvarshsamaach
- Sep 24
- 2 min read
Updated: Sep 25
रिपोर्ट: प्रदीप मिश्रा | संभल, उत्तर प्रदेश।
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सनसनीखेज़ खबर सामने आई है। देशभर में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट और बिजनेसमैन जावेद हबीब पर गंभीर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। संभल के रायसत्ती थाना में हबीब और उनकी कंपनी फॉलिकल ग्लोबल कंपनी (FLC) के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है।
निवेशकों को दिखाए सुनहरे सपने
पुलिस के अनुसार, एफएलसी कंपनी ने निवेशकों को “बड़ा मुनाफा और सुनहरे सपने” दिखाए। खुद जावेद हबीब ने 2023 में अपने बेटे के साथ संभल आकर एक बड़े कार्यक्रम में मंच से कहा था कि कंपनी निवेशकों का भविष्य बदल देगी।
उनकी अपील और भरोसे पर करीब 150 से अधिक लोगों ने लाखों रुपये निवेश कर दिए।
न मुनाफा, न रकम वापस
लेकिन वादे के मुताबिक न तो मुनाफा मिला और न ही निवेश की मूल रकम लौटी। धीरे-धीरे जब निवेशकों की उम्मीदें टूट गईं, तो उन्होंने पुलिस का रुख किया।
जांच में सामने आया कि कंपनी ने ऑनलाइन लेन-देन करवाकर भारी रकम वसूली, लेकिन उसका कोई रिटर्न नहीं दिया गया।
SP का बयान
एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा:
“इस मामले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की पुष्टि हुई है। शिकायतकर्ताओं ने निवेश से जुड़े सभी सबूत दिए हैं। इन्हीं की जांच के बाद जावेद हबीब और कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।”
पहले भी विवादों में रहे हबीब
यह पहला मौका नहीं है जब जावेद हबीब विवादों में घिरे हों। कुछ समय पहले वह एक कार्यक्रम में महिला के बालों में थूकने की हरकत से सुर्खियों में आए थे। हालांकि इस बार मामला केवल विवाद का नहीं, बल्कि सीधे-सीधे करोड़ों की ठगी से जुड़ा है।
बाइट:
कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments