top of page

संभल में सिटी मजिस्ट्रेट की बड़ी कार्रवाई—बिना विशेषज्ञ चल रहा अल्ट्रासाउंड सेंटर सील!”

  • bharatvarshsamaach
  • Nov 17, 2025
  • 1 min read

सिटी मजिस्ट्रेट की दबिश, अवैध अल्ट्रासाउंड सील”
सिटी मजिस्ट्रेट की दबिश, अवैध अल्ट्रासाउंड सील”


 रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल

स्थान: बहजोई मार्ग, सक्सैना हॉस्पिटल के सामने, संभल

 दिनांक :17 नवंबर 2025


संभल। शहर में स्वास्थ्य सेवाओं पर सख़्ती बढ़ाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बुधवार को बहजोई मार्ग स्थित यूनिक अल्ट्रासाउंड एंड एक्स-रे सेंटर पर बड़ा छापा मारा। कार्रवाई के दौरान सेंटर पर भारी अनियमितताएँ सामने आईं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय मेडिकल संस्थानों में हड़कंप मच गया।


सूत्रों के अनुसार, RAID के वक्त सेंटर पर रेडियोलॉजिस्ट मौजूद नहीं था, फिर भी अल्ट्रासाउंड मशीनें चालू थीं और रिपोर्टें बन भी रही थीं। यह गंभीर उल्लंघन PCPNDT Act सहित कई मेडिकल नियमों के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।


सिटी मजिस्ट्रेट को मौके पर—

  • बिना विशेषज्ञ के अल्ट्रासाउंड संचालन

  • नियमानुसार रजिस्टर और दस्तावेजों का अभाव

  • रिपोर्ट्स का बिना प्रमाणित हस्ताक्षर तैयार होनाजैसी गंभीर कमियाँ मिलीं।


मौके की स्थिति देखने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने तुरंत सेंटर को सील करने का आदेश दिया। कार्रवाई की जानकारी फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के मेडिकल प्रतिष्ठानों में हलचल तेज हो गई।


प्रशासन का कहना है कि अवैध रूप से चल रहे किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर को बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन पहले से ही अवैध अल्ट्रासाउंड सिंडिकेट पर नज़र बनाए हुए है।


यह कार्रवाई बहजोई मार्ग स्थित सक्सैना हॉस्पिटल के सामने चल रहे सेंटर में की गई। जाँच टीम अब दस्तावेजों और मशीनों की तकनीकी रिपोर्ट तैयार कर रही है।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page