संभल: सरकारी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा, तहसील प्रशासन ने बुलडोजर के साथ किया कड़ा दावा
- bharatvarshsamaach
- Jan 1
- 2 min read
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
दिनांक : 31 दिसम्बर 2025
संभल तहसील क्षेत्र में सरकारी तालाब की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा उजागर हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसील प्रशासन ने कब्जामुक्ति के लिए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।
तहसील प्रशासन का दस्ता मौके पर
तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भूमि का फीते से नापतोल किया। उन्होंने अवैध कब्जे की स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि किसी भी तरह का कानून उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मौके पर बुलडोजर भी लेकर पहुंची टीम ने जमीन खाली कराने की तैयारी की। तहसील प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने का निर्देश दिया।
अवैध कब्जा करने वालों की पहचान
तहसीलदार ने बताया कि तालाब की भूमि पर कब्जा करने वाले मुख्य व्यक्ति कपिल सिंघल और आरिफ हिलाल हैं।
कपिल सिंघल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीजेपी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई हैं।
आरिफ हिलाल, संभल के SP विधायक इकबाल महमूद के खास माने जाते हैं।
इस राजनीतिक संबंधों के कारण मामला और भी संवेदनशील माना जा रहा है।
अवैध कब्जे पर कार्रवाई और प्रशासन की चेतावनी
धीरेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि कानून के अनुसार सभी अवैध कब्जों को हटाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी यदि कोई सरकारी भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने कहा कि भूमि पर निगरानी बढ़ाई जाएगी और तालाब की भूमि को पूरी तरह से सुरक्षित किया जाएगा, ताकि जनता के लिए यह संसाधन उपलब्ध रहे और कोई भी अवैध गतिविधि न हो।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments