संभल: सीएम योगी ने जनसभा से पहले लिया शहर का तीन बार राउंड, विवादित स्थल का भी किया निरीक्षण
- bharatvarshsamaach
- Aug 7
- 1 min read
स्थान: आनंदपुर, संभल
तारीख: 7 अगस्त 2025
रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में अपनी जनसभा से पहले सुरक्षा और व्यवस्था का व्यापक जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने गांव आनंदपुर में जनसभा स्थल पर पहुँचने से पहले, पूरे संभल शहर का तीन बार हवाई और ज़मीनी राउंड लिया।
विवादित स्थल पर विशेष निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह राउंड सिर्फ प्रशासनिक नहीं, बल्कि संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी था। उन्होंने शाही जामा मस्जिद बनाम श्रीहरिहर मंदिर जैसे विवादित स्थल को भी नजदीक से देखा और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
प्रशासन हाई अलर्ट पर
सीएम के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियाँ हाई अलर्ट पर रहीं। शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ड्रोन कैमरों और CCTV की मदद से निगरानी की गई।
जनसभा के लिए पुख्ता इंतज़ाम
जनसभा स्थल आनंदपुर गांव में मुख्यमंत्री के लिए विशेष सुरक्षा घेरे के साथ मंच तैयार किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम-एसपी स्तर के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
राजनीतिक और धार्मिक संतुलन पर फोकस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस निरीक्षण को केवल प्रशासनिक नहीं, बल्कि राजनीतिक और धार्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि सरकार कानून-व्यवस्था के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments