top of page

संभल हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या की

  • bharatvarshsamaach
  • Dec 22, 2025
  • 2 min read
कृष्ण कुमार बिश्नोई एसपी

 रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल

 स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश

 दिनांक : 22 दिसम्बर 2025


संभल जिले से सामने आया यह सनसनीखेज मामला रिश्तों की बुनियाद को झकझोर देने वाला है। प्यार, विश्वास और विवाह जैसे शब्द इस खौफनाक हत्याकांड के आगे बेमानी साबित हुए हैं। थाना चंदौसी क्षेत्र में एक माह पहले दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट अब एक नृशंस हत्या के खुलासे में बदल गई है।


गुमशुदगी से हत्या तक का मामला

पुलिस अधीक्षक के.के. बिश्नोई ने प्रेस वार्ता में बताया कि 18 नवंबर 2025 को रूबी नाम की महिला ने अपने पति राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुरुआती जांच में मामला सामान्य प्रतीत हो रहा था, लेकिन कुछ ही दिनों बाद एक नाले से अज्ञात, क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ, जिसके हाथ, पैर और सिर गायब थे। शव की भयावह स्थिति से इलाके में दहशत फैल गई।


डीएनए और तकनीकी जांच से खुला राज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और डीएनए व फॉरेंसिक जांच शुरू की। जांच के दौरान शव पर “राहुल” नाम अंकित पाया गया। इसके बाद आसपास के थानों से गुमशुदा व्यक्तियों का रिकॉर्ड खंगाला गया। तकनीकी जांच में सामने आया कि राहुल का मोबाइल उसी दिन से बंद था, जिस दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।


अवैध संबंध बने हत्या की वजह

जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को पता चला कि राहुल की पत्नी रूबी के गौरव नामक युवक से अवैध संबंध थे। राहुल ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था। इसी के बाद पत्नी और प्रेमी ने मिलकर राहुल की हत्या की साजिश रची।


हैवानियत की हद पार

पुलिस के अनुसार, आरोपी गौरव और रूबी ने लोहे की रॉड और मूसल से राहुल के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद ग्राइंडर मशीन से शव के टुकड़े किए गए। सिर और पैर को बैग में भरकर राजघाट गंगा में प्रवाहित किया गया, जबकि धड़ को दूसरे बैग में भरकर पतरौआ रोड स्थित ईदगाह के पास नाले में फेंक दिया गया


सबूत मिटाने के लिए मृतक के कपड़े और आरोपियों के खून से सने वस्त्र जला दिए गए और ग्राइंडर को झाड़ियों में छिपा दिया गया, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया।


गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने इस मामले में रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से ग्राइंडर, हथौड़ा, लोहे के औजार, प्लास्टिक पन्नी, बैग सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मृतक राहुल के डीएनए सैंपल उसके बच्चों से मिलान के लिए सुरक्षित रखे गए हैं।


एक और नाम पर उठे सवाल

इस मामले में मृतक की नाबालिग बेटी द्वारा अभिषेक नामक व्यक्ति पर भी संदेह जताया गया है, जो गौरव के साथ अक्सर घर आता-जाता था। हालांकि फिलहाल पुलिस की एफआईआर और आधिकारिक खुलासे में इस नाम का उल्लेख नहीं है, जिसे लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।


पुलिस जांच जारी

पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मामला अत्यंत संवेदनशील है और हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता सामने आती है तो उसके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

Comments


Top Stories

bottom of page