संभल हिंसा रिपोर्ट पर बाल योगी दीनानाथ का बड़ा बयान
- bharatvarshsamaach
- Aug 29
- 1 min read
स्थान : संभल | संवाददाता : प्रदीप मिश्रा | भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संभल हिंसा पर सियासी और सामाजिक हलकों में लगातार चर्चाएं हो रही हैं। इस बीच नाथ संप्रदाय से जुड़े सिद्धपीठ श्री क्षेमनाथ तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ ने बड़ा और सख्त बयान दिया है।
“सत्य को कोई छुपा नहीं सकता” – दीनानाथ
महंत दीनानाथ ने कहा—
“1947 से अब तक संभल में 15 बड़े दंगे हुए। 1978 में 184 हिंदुओं की बेरहमी से हत्या हुई थी। उस माहौल के बाद हिंदुओं ने डरकर पलायन करना शुरू किया।”
24 नवंबर दंगा साजिश के तहत कराया गया
उन्होंने दावा किया कि 24 नवंबर का दंगा पूरी तरह सुनियोजित था।
“हिंदुओं के रोजगार छीने गए, मजबूरी में पलायन कराया गया।”
“योगी सरकार में हिंदू सुरक्षित”
दीनानाथ ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार में हिंदू सुरक्षित हैं, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी—
“अगर BJP सरकार गई तो नरसंहार जैसे हालात बन सकते हैं। पाकिस्तान जैसी स्थिति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाना जरूरी है।”
आत्मरक्षा के लिए संदेश
महंत दीनानाथ ने हिंदुओं को सीधा संदेश देते हुए कहा—
“हिंदू किसी के घर न जाए, लेकिन अगर कोई तुम्हारे घर में आकर तुम्हारी बहन-बेटियों के साथ दुराचार करे तो शस्त्र
उठाओ… चाहे सर काटना पड़े या आंखें नोचनी पड़े, करो!”
निष्कर्ष
बाल योगी दीनानाथ के इन बयानों ने संभल हिंसा रिपोर्ट को लेकर नई बहस छेड़ दी है। एक पक्ष इसे आत्मरक्षा का आह्वान मान रहा है, जबकि दूसरा इसे भड़काऊ बयान बता रहा है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments