सतेन्द्र देदर ने शिक्षा दान के साथ मनाया भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित सिंह जादौन का जन्मदिन”
- bharatvarshsamaach
- Nov 13, 2025
- 2 min read



भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान : झाँसी / चिरगांव
तारीख: 13 नवंबर 2025
छात्रनेता सतेन्द्र देदर द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अमित सिंह जादौन का जन्मदिन सामाजिक और शैक्षणिक योगदान के रूप में मनाया गया। यह आयोजन रायसानिया बाबा शिक्षा सेवा फाउंडेशन (RBSS Foundation) द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर एवं मार्गदर्शन केंद्र, चिरगांव में हुआ।
किसान-मजदूर परिवारों के बच्चों संग मनाया जन्मदिन
कार्यक्रम में किसान और मजदूर परिवारों के बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा के महत्व के प्रति प्रेरित किया गया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
सतेन्द्र देदर का शिक्षा दान — दो कंप्यूटर और लाइब्रेरी की 5 सीटें दान कीं
इस अवसर पर छात्रनेता सतेन्द्र देदर ने किसान-मजदूर परिवारों के बच्चों के शिक्षण विकास के लिए दो कंप्यूटर और लाइब्रेरी की पाँच सीटें दान कीं।उन्होंने कहा —
“मैं जीवन पर्यंत शिक्षा, रोजगार, मानवता और राष्ट्रप्रेम को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता रहूंगा।शिक्षा ही वह माध्यम है जो समाज और राष्ट्र को सशक्त बना सकती है।”
टीम शिक्षा संस्था का आभार
सतेन्द्र देदर ने कहा कि इस नेक कार्य में निरंतर सहयोग करने के लिए टीम शिक्षा संस्था परिवार का धन्यवाद। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे समाज के कमजोर वर्गों को शिक्षित करने के लिए आगे आएं।
कार्यक्रम में शामिल रहे कई गणमान्य व्यक्ति
इस कार्यक्रम में सूर्यकांत सर, नीतू सर, विशाल पटेरिया, अजय जरयाई, संगम बबीना, रिंकू बिलाटी, अंकू जैन, राजा बुंदेला, सुशांत, अंकित, मनीष, अतुल, राघवेंद्र बुंदेला समेत कई शिक्षाविद, समाजसेवी और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शिक्षा ही सबसे बड़ा दान — RBSS फाउंडेशन का उद्देश्य
RBSS फाउंडेशन लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में किसान-मजदूर परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा, करियर गाइडेंस और स्किल डेवलपमेंट की सुविधाएँ उपलब्ध करा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था ने “शिक्षा दान, महादान” का संदेश समाज में फैलाने का संकल्प दोहराया।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments