सम्भल में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस रैली की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
- bharatvarshsamaach
- Nov 18, 2025
- 2 min read

रिपोर्टर: प्रदीप मिश्रा, संभल
स्थान: संभल, उत्तर प्रदेश
दिनांक :18 नवंबर 2025
सम्भल ब्लॉक में राष्ट्रीय दिव्यांग एवं महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन द्वारा आगामी अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के कार्यक्रम और रैली की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस हर वर्ष विश्वभर में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों, सम्मान और उनके सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगों के हित में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कासिम ने जानकारी दी कि रैली के दौरान संगठन की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा, जिसे उपजिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा। इस ज्ञापन में संगठन की 21 सूत्रीय मांगें शामिल हैं, जो दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों, सुविधाओं, सामाजिक भागीदारी और उनके समग्र विकास से जुड़ी हैं।
रैली का मार्ग
रैली नई तहसील से शुरू होकर
चौधरी सराय
और वहीं से वापस नई तहसील पहुंचकर समाप्त होगी।
रैली के बाद लगभग डेढ़ घंटे का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे रैली और कार्यक्रम को शांतिपूर्वक, संयमित और सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना सहयोग दें।
बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और तैयारियों को अंतिम रूप देने पर जोर दिया। बैठक के बाद सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली गई और रैली को सफल बनाने के लिए कार्ययोजना तय की गई।
बैठक में मौजूद रहे:
नाथू सैनी, विक्रम जाटव, मेराज, छोटे, अली वारिस, कासिम चाचा, संजय कश्यप आदि।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments