हसनपुर पुलिस की कार्रवाई: एक वसूली वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- Aug 1
- 1 min read

रिपोर्ट: भारतवर्ष समाचार ब्यूरो, अमरोहा
दिनांक: 01 अगस्त 2025
जनपद अमरोहा — पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में थाना हसनपुर पुलिस द्वारा वसूली वारंटी अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना हसनपुर के कार्यवाहक प्रभारी वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री चुन्नीलाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियुक्त ऋषिपाल पुत्र भूकन सिंह, निवासी ग्राम रूद्रपुर, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध प्रकीर्ण वाद संख्या 763/2022, धारा 125(3) दंड प्रक्रिया संहिता, थाना गजरौला, जिला अमरोहा में मामला विचाराधीन था।
पुलिस द्वारा अभियुक्त को नियमानुसार समय से माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अमरोहा के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
गिरफ्तार अभियुक्त:
ऋषिपाल पुत्र भूकन सिंह, निवासी ग्राम रूद्रपुर, थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री चुन्नीलाल, थाना हसनपुर।
उप निरीक्षक श्री प्रविन्द्र तोमर, थाना हसनपुर।
कांस्टेबल सोनू सिंह (नं. 1126), थाना हसनपुर।
पुलिस अधीक्षक अमरोहा ने टीम को इस कार्रवाई के लिए सराहना दी और अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार की सतत व सख्त कार्यवाहियों को जारी रखने के निर्देश दिए।
⸻
लेखक: भारतवर्ष समाचार संवाददाता
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org















Comments