हसनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 बाल अपचारी समेत 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
- bharatvarshsamaach
- 5 days ago
- 2 min read

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
स्थान: थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा
दिनांक : 05 जनवरी 2026
अमरोहा (हसनपुर): जनपद अमरोहा में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हसनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 2 बाल अपचारियों सहित कुल 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिल और 3 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश भदौरिया के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी हसनपुर श्री पंकज त्यागी और प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में की गई।
चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
पुलिस के अनुसार, 4 जनवरी 2026 की रात करीब 10 बजे हसनपुर पुलिस टीम गजरौला–हसनपुर मार्ग पर गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त अक्षय पुत्र राजू निवासी मोहल्ला खैवान, थाना हसनपुर तथा उसके दो नाबालिग साथियों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ और उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थीं।
खण्डहर में छिपाकर रखते थे चोरी की बाइक
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे आर्थिक लाभ के लिए वाहन चोरी करते थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों की पहचान छुपाने के लिए नंबर प्लेट बदल दी जाती थी और उन्हें काशीराम कॉलोनी हसनपुर के पास स्थित एक खंडहरनुमा कमरे में छिपाकर रखा जाता था।
कानूनी कार्रवाई
इस संबंध में थाना हसनपुर पर पूर्व से पंजीकृत मुकदमा संख्या 455/2025 और 522/2025 में बरामदगी के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को वैधानिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
बरामद मोटरसाइकिलें
बरामद वाहनों में स्प्लेंडर और अन्य मोटरसाइकिलें शामिल हैं, जिनके इंजन और चेसिस नंबर पुलिस द्वारा सत्यापन में लिए गए हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक राम प्रकाश, श्रीपाल सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन चोरों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org

















Comments