top of page

हसनपुर पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी — प्रेम-प्रसंग और ब्लैकमेल के चलते महिला की हत्या

  • bharatvarshsamaach
  • Oct 29
  • 2 min read
पुलिस ने महिला हत्या का 24 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने महिला हत्या का 24 घंटे में किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

भारतवर्ष समाचार ब्यूरो

 दिनांक: 29 अक्टूबर 2025 |

 स्थान:  अमरोहा, उत्तर प्रदेश


अमरोहा जिले की हसनपुर पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में ब्लैकमेलिंग के चलते हुई महिला की सनसनीखेज हत्या का खुलासा मात्र 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने आरोपी सलीम पुत्र हफीज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आलाकत्ल चाकू, मोटरसाइकिल, मृतका की चुन्नी, टूटा मोबाइल और खून से सने कपड़े बरामद किए हैं।


पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत की देखरेख में गठित एसओजी और सर्विलांस टीम ने यह सफलता हासिल की।


घटना का विवरण

28 अक्टूबर 2025 को ग्राम हथियाखेड़ा के पास खेतों में एक महिला का शव बरामद हुआ था, जिसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। मृतका की पहचान रीना (35 वर्ष) पत्नी कुंवरपाल निवासी मोहल्ला कोर्ट पूर्वी, थाना हसनपुर के रूप में हुई। पति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


सीसीटीवी और सर्विलांस के माध्यम से पुलिस ने आरोपी सलीम तक पहुंच बनाई और कस्बा धनौरा से उसे गिरफ्तार किया। सलीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसका मृतका से प्रेम संबंध था, लेकिन रीना ने उसे लगातार ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था।


दीपावली पर उसने ₹20,000 की मांग की और ₹3 लाख न देने पर संबंध उजागर करने की धमकी दी। इसी तनाव में सलीम ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।


27 अक्टूबर की शाम आरोपी ने रीना को बाइक से बहला-फुसलाकर खेतों में बने झोपड़े तक ले गया और वहीं गला काटकर हत्या कर दी। बाद में खून लगे कपड़े धोए और सबूत छिपाने की कोशिश की।


बरामदगी

  • आलाकत्ल चाकू

  • घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UP23U3716)

  • मृतका की चुन्नी व टूटा हुआ मोबाइल

  • आरोपी के घटना के समय पहने कपड़े


पुलिस टीम को ₹15,000 का इनाम

महिला की हत्या का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली हसनपुर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को पुलिस अधीक्षक अमरोहा श्री अमित कुमार आनंद ने ₹15,000 नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।


टीम में शामिल अधिकारीगण

थाना हसनपुर टीम:प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह, उ.नि. अमित कुमार, हे.का. पवन राणा, का. अतुल, का. गौरव कुमार, का. विकास कुमार


एसओजी/सर्विलांस टीम:

उ.नि. बिजेंद्र मलिक, उ.नि. कुलदीप तोमर, हे.का. गौरव शर्मा, हे.का. वाजिद अली, हे.का. प्रवेश कुमार, का. अरविंद शर्मा, का. अंकुर, का. कृष्णवीर सिंह, का. आशीष, का. लवी चौधरी, का. राकेश, का. कमल


  ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org


Recent Posts

See All
किरतपुर रामा डिग्री कॉलेज: परीक्षा के दौरान BCA छात्र का अपहरण प्रयास, CCTV में कैद घटना

रिपोर्टर: शकील अहमद |  स्थान: बिजनौर, किरतपुर  दिनांक: 09 नवम्बर 2025 किरतपुर के रामा डिग्री कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक BCA छात्र का अपहरण करने का गंभीर प्रयास हुआ। घटना ने छात्र और कॉलेज प्रशासन म

 
 
 

Comments


Top Stories

bottom of page