हसनपुर में पहुंचे मंत्री व जनप्रतिनिधि, दिल्ली धमाके में जान गंवाने वालों के परिजनों से की मुलाकात
- bharatvarshsamaach
- Nov 12, 2025
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो |
स्थान:अमरोहा, उत्तर प्रदेश
तारीख: 12 नवंबर 2025
दिल्ली में हाल ही में हुए धमाके में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के दो युवकों की दर्दनाक मौत के बाद आज प्रदेश सरकार और जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
इस मौके पर मा0 माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाबो देवी, मा0 सांसद श्री कंवर सिंह तंवर, हसनपुर विधायक श्री महेंद्र सिंह खड़गवंशी, धनौरा विधायक श्री राजीव तरारा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उदयगिरी गोस्वामी और जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स मौजूद रहे।
शोक संतप्त परिवारों से की भेंट
प्रतिनिधि मंडल सबसे पहले गांव मंगरौला पहुंचा, जहाँ दिल्ली धमाके में मारे गए अशोक कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया गया। इसके बाद सभी जनप्रतिनिधि हसनपुर कस्बे में स्थित लोकेश अग्रवाल के घर पहुंचे और उनके परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
मंत्री श्रीमती गुलाबो देवी ने दोनों परिवारों को गले लगाकर ढांढस बंधाया और कहा कि यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन सरकार हर कदम पर परिवारों के साथ खड़ी है।
सरकार की ओर से सहायता का आश्वासन
मा0 मंत्री जी ने कहा कि
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर मृतकों के परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता दी जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर मुआवज़े और आवश्यक सुविधाओं की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर दी गई है।”
सांसद कंवर सिंह तंवर और विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने भी परिवारों को भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में भाजपा संगठन और जनप्रतिनिधि उनके साथ हैं।
जिलाधिकारी ने की मौके पर समीक्षा
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने दोनों परिवारों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों को राहत सहायता समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाए।
शोक और संवेदना का माहौल
पूरे हसनपुर क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। बड़ी संख्या में लोग मृतकों के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। सामाजिक संगठनों ने भी शोक सभा कर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org













Comments