अमरोहा: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन
- bharatvarshsamaach
- Oct 2
- 2 min read


भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
तारीख: 01 सितंबर 2025 |
महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्मजयंती के पावन अवसर पर जिला खेल कार्यालय अमरोहा के तत्वावधान में मालाखेड़ा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में पुरुष और महिला वर्ग की क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। यह आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।
दौड़ में प्रतिभागियों की संख्या
पुरुष वर्ग में 87 एथलीट्स
महिला वर्ग में 29 एथलीट्स
एथलीटों ने उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया और दौड़ के दौरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
परिणाम
पुरुष वर्ग (बालक)
सुमित – प्रथम
शिव कुमार – द्वितीय
जैद – तृतीय
मो नदीम – चतुर्थ
अरुण – पंचम
मो फैज़ – षष्ठ
महिला वर्ग (बालिका)
सलोनी – प्रथम
रौनक – द्वितीय
महक – तृतीय
विनीता – चतुर्थ
प्राची – पंचम
राधा – षष्ठ
जूनियर बालक 400 मीटर रेस
प्रिंस – प्रथम
कृष्णा – द्वितीय
कार्तिक – तृतीय
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान
जिलाधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह और अपर जिलाधिकारी श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने पुरुष और महिला वर्ग के प्रथम छह विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उनका उत्साहवर्धन किया।
विशेष उपस्थितियाँ और निर्णायक मंडल
शहीद भगत सिंह स्कूल के रोहित सांगवान उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में श्री अमित कुमार, श्री देवेन्द्र सिंह, आंचल, साक्षी तोमर आदि उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों की खेल क्षमता को निखारा, बल्कि जवान पीढ़ी में अनुशासन, खेल भावना और उत्साह भी पैदा किया।
अंत में जिला क्रीड़ाधिकारी श्री देशकांत त्यागी ने जिलाधिकारी महोदया, निर्णायक मंडल और सभी खिलाड़ियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
निष्कर्ष
इस प्रकार जिला खेल कार्यालय अमरोहा द्वारा आयोजित क्रास कंट्री दौड़ न केवल खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देती है, बल्कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों से प्रेरित होकर युवा पीढ़ी में खेल भावना और अनुशासन का संदेश भी देती है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments