top of page

झांसी: एबीवीपी द्वारा आयोजित हॉकी टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन,

  • bharatvarshsamaach
  • Sep 11, 2025
  • 2 min read


 रिपोर्टर: मोहम्मद कलाम कुरैशी

 स्थान  : झाँसी, उत्तर प्रदेश


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के खेलो भारत गतिविधि के तहत झांसी महानगर में दो दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र में प्रवासी के रूप में खेलो भारत की राष्ट्रीय सह संयोजक शिवानी चौहान उपस्थित रहीं, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. संदीप सरावगी और क्षेत्रीय खेल अधिकारी सुनील कुमार मंच पर मौजूद रहे।


मुकाबले का सारांश


यह टूर्नामेंट टीम ए और टीम बी के बीच खेला गया। मुकाबले में टीम ए विजयी रही। समापन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. संदीप सरावगी ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।


एबीवीपी की सोच और उद्देश्य


डॉ. संदीप ने कहा कि एबीवीपी केवल एक छात्र संगठन नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित एक राष्ट्रीय मंच है।उन्होंने बताया कि संगठन शिक्षा, समाजसेवा, राष्ट्र निर्माण और खेलों को समान महत्व देता है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए खेलो भारत गतिविधि की शुरुआत की गई, ताकि:


  • युवाओं और छात्रों को खेलकूद के प्रति जागरूक किया जा सके।

  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके।

  • टीम भावना, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास हो।


डॉ. संदीप ने यह भी कहा कि आज युवाओं का जीवन तकनीक और मोबाइल तक सीमित हो रहा है, ऐसे समय में खेलो भारत जैसी पहलें उन्हें मैदान में उतारकर स्वास्थ्य और उत्साह की ओर प्रेरित करती हैं।


उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और संगठन सदस्य


इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, मनोज रेजा, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता, महानगर मंत्री सुयश शुक्ला, महानगर खेलो भारत प्रमुख डॉ. गिरजा सिंह, शिवपुरी नगर मंत्री विजित मिश्रा, हॉकी कोच सुजीत तिवारी, और अन्य संगठन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 ⸻


 भारतवर्ष समाचार  ब्यूरो

 संपर्क: 9410001283

 वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org





Comments


Top Stories

bottom of page