झाँसी : ब्राइडल ड्रीम मिसेज क्वीन प्रतियोगिता में मंतशा कुरैशी बनी विजेता
- bharatvarshsamaach
- Sep 9
- 2 min read

लोकेशन : झाँसी, उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर : मोहम्मद कलाम कुरैशी
अमर उजाला द्वारा “मां तुझे प्रणाम” के तहत आयोजित ब्राइडल ड्रीम मिसेज क्वीन प्रतियोगिता में संघर्ष सेवा समिति की सदस्य मंतशा कुरैशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता महिलाओं के आत्मविश्वास, प्रतिभा और नेतृत्व कौशल को सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में कुल 16 प्रतिभागी महिलाएं शामिल थीं, जिन्होंने तीन अलग-अलग राउंड में अपनी कला, व्यक्तित्व और संवाद क्षमता का प्रदर्शन किया। अंतिम राउंड में, इन प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन मंतशा कुरैशी ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सौम्यता के दम पर निर्णायक मुकाबले में बाज़ी मारते हुए ताज अपने नाम किया।
सम्मान समारोह और स्वागत
मंतशा को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने के बाद संघर्ष सेवा समिति कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. संदीप ने मंतशा का तिलक और माल्यार्पण करके स्वागत किया और उन्हें प्रशस्ति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
डॉ. संदीप ने कहा,
"ब्राइडल ड्रीम मिसेज क्वीन प्रतियोगिता में आपकी जीत आपकी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सौम्यता का परिणाम है। हम कामना करते हैं कि आप ऐसे ही नए मुक़ाम हासिल करें और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनें।"
प्रतियोगिता का महत्व
ब्राइडल ड्रीम मिसेज क्वीन प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाने, उनकी प्रतिभा को सामने लाने और समाज में उनका योगदान उजागर करने का है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं ने अपने व्यक्तिगत और सामाजिक कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मीना मसीह, कोसर जहां, सूरज वर्मा, राहुल रैकवार, दीक्षा साहू, मुस्कान विश्वकर्मा, बसंत गुप्ता, सुशांत गुप्ता, राजू सेन, राकेश अहिरवार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संघर्ष सेवा समिति और आयोजन टीम ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा और प्रेरणा दी। मंतशा की यह जीत न केवल उनके लिए, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगी, जिससे वे आगे बढ़ने और समाज में सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए प्रेरित होंगी।
मंतशा कुरैशी की यह सफलता झाँसी के लिए गर्व का पल है और यह साबित करती है कि प्रतिभा, मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी महिला नए मुक़ाम हासिल कर सकती है।
⸻
भारतवर्ष समाचार ब्यूरो
संपर्क: 9410001283
वेबसाइट: www.bharatvarshsamachar.org
















Comments